बेगुसराय: जिले में 14 लाख लूट की चर्चित दो अलग-अलग घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी जयप्रकाश ठाकुर को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामाद हुआ है.
मौका-ए-वारदात पर हुई गिरफ्तारी
अपराधी की गिरफ्तारी फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार में एक वारदात को अंजाम देते हुए की गई. ग्रामिणों ने इसे मौका-ए-वारदात से धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. अपराधी समस्तीपुर जिले का रहने वाला है, जिसपर जिले में भी कई संगीन मामला दर्ज है.
दो बड़ी घटना को दिया था अंजाम
अपराधी ने बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के हरहरमहादेव चौक के समीप 10 मई को अपने दो अन्य शातिर दोस्तों के साथ एक शक्स को गोली मार कर उससे 12 लाख 50 हज़ार रूपये दिन दहाड़े लुट लिया था. वहीं दूसरी बड़ी घटना को इन अपराधियों ने 30 मई को अंजाम दिया, जब इन अपराधियों ने तेघड़ा थाना क्षेत्र से एक सीएसपी संचालक से एक लाख 60 हज़ार रुपये लुटा था. इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी ने एक खास टीम बनाई थी.
अन्य अपराधियों के लिए छापेमारी शुरु
पकड़े गए अपराधी जयप्रकाश ने दोनों ही घटना को अंजाम देने की बात को कबूल किया. उसने पुलिस को बताया की इस लूट में उसके अन्य साथी भी संलिप्त थे. पुलिस ने जयप्रकाश ठाकुर की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान कर लूट में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है.