ETV Bharat / bharat

बाबा का ढाबा केस : यूट्यूबर ने ढाबा मालिक पर लगाया मानहानि का आरोप - मानहानि का आरोप

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में लोकप्रिय भोजनालय 'बाबा का ढाबा' से जुड़े मामले की जांच के बीच यूट्यूबर गौरव वासन ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है. बहुत जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा.

baba ka dhaba
बाबा का ढाबा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है. अब इस मामले में यूट्यूबर गौरव वासन का पक्ष भी सामने आया है. गौरव ने दावा किया है कि उन्होंने पूरा पैसा बाबा को दे दिया है. हाल ही में 80 साल के कांता प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गए थे.

लोकप्रिय भोजनालय 'बाबा का ढाबा' से जुड़े मामले की जांच के बीच यूट्यूबर गौरव वासन ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उनका दावा है कि उन्होंने ढाबा मालिक को 3.78 लाख रुपये की राशि सौंपी थी. वासन ने 'बाबा का ढाबा' के मालिक का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ और लोग ढाबा मालिक की मदद को आगे आए थे.

धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज
हालांकि वीडियो वायरल होने के करीब एक महीने बाद ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है.

गौरव वासन पर बाबा ने लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बताई थी. उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए, वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी. वहीं पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की, लेकिन वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार और दोस्तों की बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर दिए और मुझे कोई भी जानकारी दिए बिना कई प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि अपने पास इकट्ठा की.

पढ़ें: छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार विजय राज को मिली जमानत

इस पूरे मामले में यूट्यूबर गौरव वासन ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी अकाउंट डिटेल्स पहले दिन लोगों के साथ शेयर की, जिसमें लोगों ने बाबा की मदद के लिए पैसे भेजे थे. गौरव का यह भी कहना है कि उनके पास पेटीएम नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की पेटीएम डिटेल्स शेयर की और पेटीएम में भी लोगों ने पैसे भेजे, पूरा पैसा बाबा को दे दिया गया है.

25 अक्टूबर को बनाया था वीडियो
बता दें कि इस पूरे मामले पर विवाद तब शुरू हुआ जब, 25 अक्टूबर को लक्ष्य चौधरी नाम के यूट्यूबर ने एक वीडियो बनाई, जिसमें गौरव पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने बाबा के साथ पैसे का गबन किया और उनके पास ज़्यादा पैसे आए हैं, जिसको उन्होंने बाबा को नहीं दिया. इसी वीडियो में बाबा कांता प्रसाद और उनके मैनेजर तुशांत ने भी अपनी बात रखी कि गौरव ने उन्हें पैसे नहीं दिए. तुशांत बाबा के साथ उस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन से बाबा का पूरा बिजनेस वही संभालते हैं.

'जांच में पुलिस का कर रहा हूं सहयोग'
लक्ष्य चौधरी के वीडियो जारी करने के अगले ही दिन गौरव बाबा के पास पहुंचे और उन्हें दो लाख 33 हजार 677 रुपये का चेक दिया. गौरव ने बताया कि उनके पास कुल 3,78,000 रुपये आए थे और उन्होंने पूरे पैसे बाबा को वापस कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें लगातार दो दिनों से थाने में पूछताछ के लिए बुला रही है और वे लगातार पूरी जांच में दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

'झूठे दावे करके बदनाम करने की कोशिश'
इस आरोप को इनकार करते हुए वासन ने कहा कि झूठे दावे करके वह मुझे बदनाम कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरे बैंक खाते में मदद के लिए 25 लाख रुपये आए, जो कि सही नहीं है.

आरोपों पर गौरव वासन की सफाई
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें मदद के लिए कितनी राशि मिली तो वासन ने बताया कि उनके पास इस संबंध में करीब 3.78 लाख रुपये आए, जिसमें पेटीएम से मिली राशि भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दो चेक उन्हें (भोजनालय मालिक) दिए. एक चेक एक लाख रुपये जबकि दूसरा चेक 2.33 लाख रुपये का था, जबकि 45,000 रुपये प्रसाद को पेटीएम के जरिए दिए.

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है. अब इस मामले में यूट्यूबर गौरव वासन का पक्ष भी सामने आया है. गौरव ने दावा किया है कि उन्होंने पूरा पैसा बाबा को दे दिया है. हाल ही में 80 साल के कांता प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गए थे.

लोकप्रिय भोजनालय 'बाबा का ढाबा' से जुड़े मामले की जांच के बीच यूट्यूबर गौरव वासन ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उनका दावा है कि उन्होंने ढाबा मालिक को 3.78 लाख रुपये की राशि सौंपी थी. वासन ने 'बाबा का ढाबा' के मालिक का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ और लोग ढाबा मालिक की मदद को आगे आए थे.

धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज
हालांकि वीडियो वायरल होने के करीब एक महीने बाद ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है.

गौरव वासन पर बाबा ने लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बताई थी. उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए, वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी. वहीं पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की, लेकिन वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार और दोस्तों की बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर दिए और मुझे कोई भी जानकारी दिए बिना कई प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि अपने पास इकट्ठा की.

पढ़ें: छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार विजय राज को मिली जमानत

इस पूरे मामले में यूट्यूबर गौरव वासन ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी अकाउंट डिटेल्स पहले दिन लोगों के साथ शेयर की, जिसमें लोगों ने बाबा की मदद के लिए पैसे भेजे थे. गौरव का यह भी कहना है कि उनके पास पेटीएम नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की पेटीएम डिटेल्स शेयर की और पेटीएम में भी लोगों ने पैसे भेजे, पूरा पैसा बाबा को दे दिया गया है.

25 अक्टूबर को बनाया था वीडियो
बता दें कि इस पूरे मामले पर विवाद तब शुरू हुआ जब, 25 अक्टूबर को लक्ष्य चौधरी नाम के यूट्यूबर ने एक वीडियो बनाई, जिसमें गौरव पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने बाबा के साथ पैसे का गबन किया और उनके पास ज़्यादा पैसे आए हैं, जिसको उन्होंने बाबा को नहीं दिया. इसी वीडियो में बाबा कांता प्रसाद और उनके मैनेजर तुशांत ने भी अपनी बात रखी कि गौरव ने उन्हें पैसे नहीं दिए. तुशांत बाबा के साथ उस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन से बाबा का पूरा बिजनेस वही संभालते हैं.

'जांच में पुलिस का कर रहा हूं सहयोग'
लक्ष्य चौधरी के वीडियो जारी करने के अगले ही दिन गौरव बाबा के पास पहुंचे और उन्हें दो लाख 33 हजार 677 रुपये का चेक दिया. गौरव ने बताया कि उनके पास कुल 3,78,000 रुपये आए थे और उन्होंने पूरे पैसे बाबा को वापस कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस उन्हें लगातार दो दिनों से थाने में पूछताछ के लिए बुला रही है और वे लगातार पूरी जांच में दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

'झूठे दावे करके बदनाम करने की कोशिश'
इस आरोप को इनकार करते हुए वासन ने कहा कि झूठे दावे करके वह मुझे बदनाम कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरे बैंक खाते में मदद के लिए 25 लाख रुपये आए, जो कि सही नहीं है.

आरोपों पर गौरव वासन की सफाई
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें मदद के लिए कितनी राशि मिली तो वासन ने बताया कि उनके पास इस संबंध में करीब 3.78 लाख रुपये आए, जिसमें पेटीएम से मिली राशि भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दो चेक उन्हें (भोजनालय मालिक) दिए. एक चेक एक लाख रुपये जबकि दूसरा चेक 2.33 लाख रुपये का था, जबकि 45,000 रुपये प्रसाद को पेटीएम के जरिए दिए.

Last Updated : Nov 4, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.