ETV Bharat / bharat

Daily Love Rashifal : बुधवार के दिन बुद्धि से लिया काम, तो इन राशियों का दिन बीतेगा खुशनुमा - love horoscope 3 august 2022

आज 3 अगस्त 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी हर बात.

aaj ka love rashifal
आज का लव राशिफल
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:32 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि (Aaj ka love Rashifal) आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 3 August 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि: आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. आज आप धार्मिक कामों में दिन गुजारने वाले हैं. दान-पुण्य में आपकी रुचि रहेगी. मानसिक रूप से काम का बोझ अधिक रहेगा. आप नए लोगों से संपर्क करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि: आज आपकी वाणी का जादू फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा. वाणी की सौम्यता नए संबंध स्थापित करने में सहायक होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. पेट की तकलीफ से परेशानी हो सकती है.

मिथुन राशि: मानसिक दुविधा में होने के कारण लव-लाइफ में महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. वैचारिक तूफानों से मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. अत्यधिक इमोशन आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी. पानी वाली जगहों तथा अन्य गर्म तरल पदार्थों से सावधान रहें. परिवार या जमीन से संबंधित मामलों पर चर्चा और कहीं जाने की योजना टालें. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा.

कर्क राशि: आज आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात और स्वजनों से खुशी मिलेगी. किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है.विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. संबंधों में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे. भाग्य में वृद्धि होने के योग हैं. सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा.

Weekly Rashifal : इस हफ्ते बुध-बृहस्पति ने बदली है चाल, इन 7 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

सिंह राशि: दूर बसनेवाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी बोली से किसी का मन जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी. मित्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. नौकरी में उन्नति होगी.

ये भी पढ़ें: हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

कन्या राशि: आज आपके कोई नए रिलेशन बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे. शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहेगा. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा. शुभ समाचार मिलेगा. प्रवास होने के कारण मन खुश रहेगा.

तुला राशि: आपको वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखना होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों या बाहर किसी के साथ विवाद होने की संभावना रहेगी. आध्यात्मिक बातों में आपका मन लगेगा. लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी

Sun in Cancer: शनिवार के दिन शनि और सूर्य हुए आमने-सामने, अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान

वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए लाभकारी और शुभफलदायक है. सांसारिक सुख प्राप्त होगा. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात होगी. रमणीय स्थल पर प्रवास की भी संभावना है.

धनु राशि: काम में सफलता का दिन है. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. गृहस्थ जीवन में आनंद और संतोष रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. लव-लाइफ में चल रही नकारात्मकता दूर होगी. आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे.

मकर राशि : फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से सोशल मीडिया पर बातचीत कर सकते हैं. शरीर में बेचैनी और थकान का अनुभव होगा. लंबी यात्रा की संभावना है. हालांकि इस यात्रा में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी विवादास्पद चर्चा में न उतरें.

Mercury Transition : बुध करेंगे स्वराशि में प्रवेश इन 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की

कुंभ राशि: अनैतिक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों में मतभेद होने की संभावना रहेगी. इष्टदेव की आराधना करने से आप राहत महसूस करेंगे. हालांकि दोपहर के बाद का समय आपके लिए अच्छा है, प्रेम जीवन में रोमांस छाया रहेगा. इस दौरान आप में काम करने के लिए ऊर्जा रहेगी.

मीन राशि: लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा, सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा. पार्टी और पिकनिक के मनोरंजन प्राप्त कर सकेंगे. दांपत्यजीवन का भरपूर आनंद ले सकेंगे. नए वस्त्र आभूषण या वाहन की खरीदारी होगी.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि (Aaj ka love Rashifal) आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 3 August 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि: आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. आज आप धार्मिक कामों में दिन गुजारने वाले हैं. दान-पुण्य में आपकी रुचि रहेगी. मानसिक रूप से काम का बोझ अधिक रहेगा. आप नए लोगों से संपर्क करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि: आज आपकी वाणी का जादू फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा. वाणी की सौम्यता नए संबंध स्थापित करने में सहायक होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. पेट की तकलीफ से परेशानी हो सकती है.

मिथुन राशि: मानसिक दुविधा में होने के कारण लव-लाइफ में महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. वैचारिक तूफानों से मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. अत्यधिक इमोशन आपकी दृढ़ता को कमजोर करेगी. पानी वाली जगहों तथा अन्य गर्म तरल पदार्थों से सावधान रहें. परिवार या जमीन से संबंधित मामलों पर चर्चा और कहीं जाने की योजना टालें. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा.

कर्क राशि: आज आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात और स्वजनों से खुशी मिलेगी. किसी सुंदर स्थल पर प्रवास की संभावना है.विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. संबंधों में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे. भाग्य में वृद्धि होने के योग हैं. सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा.

Weekly Rashifal : इस हफ्ते बुध-बृहस्पति ने बदली है चाल, इन 7 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

सिंह राशि: दूर बसनेवाले स्नेहीजन तथा मित्रों से बातचीत से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी बोली से किसी का मन जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी. मित्रों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. नौकरी में उन्नति होगी.

ये भी पढ़ें: हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

कन्या राशि: आज आपके कोई नए रिलेशन बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे. शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहेगा. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा. शुभ समाचार मिलेगा. प्रवास होने के कारण मन खुश रहेगा.

तुला राशि: आपको वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखना होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों या बाहर किसी के साथ विवाद होने की संभावना रहेगी. आध्यात्मिक बातों में आपका मन लगेगा. लव-लाइफ डिस्टर्ब रहेगी

Sun in Cancer: शनिवार के दिन शनि और सूर्य हुए आमने-सामने, अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान

वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए लाभकारी और शुभफलदायक है. सांसारिक सुख प्राप्त होगा. विवाहोत्सुकों के लिए विवाह के योग हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात होगी. रमणीय स्थल पर प्रवास की भी संभावना है.

धनु राशि: काम में सफलता का दिन है. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. गृहस्थ जीवन में आनंद और संतोष रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. लव-लाइफ में चल रही नकारात्मकता दूर होगी. आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे.

मकर राशि : फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से सोशल मीडिया पर बातचीत कर सकते हैं. शरीर में बेचैनी और थकान का अनुभव होगा. लंबी यात्रा की संभावना है. हालांकि इस यात्रा में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी विवादास्पद चर्चा में न उतरें.

Mercury Transition : बुध करेंगे स्वराशि में प्रवेश इन 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की

कुंभ राशि: अनैतिक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों में मतभेद होने की संभावना रहेगी. इष्टदेव की आराधना करने से आप राहत महसूस करेंगे. हालांकि दोपहर के बाद का समय आपके लिए अच्छा है, प्रेम जीवन में रोमांस छाया रहेगा. इस दौरान आप में काम करने के लिए ऊर्जा रहेगी.

मीन राशि: लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा, सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा. पार्टी और पिकनिक के मनोरंजन प्राप्त कर सकेंगे. दांपत्यजीवन का भरपूर आनंद ले सकेंगे. नए वस्त्र आभूषण या वाहन की खरीदारी होगी.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.