ETV Bharat / bharat

Darbhanga Internet Ban: 30 जुलाई तक दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद, BJP बोली- 'नाकामयाबी छुपा रही सरकार'

बिहार के दरभंगा में विधि व्यवस्था को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 27 जुलाई दोपहर 4:00 बजे से 30 जुलाई दोपहर 4:00 बजे तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार पर तीखा हमला किया है.

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:06 PM IST

दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद
दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

दरभंगा: पिछले कुछ समय से दरभंगा में सांप्रदायिक मामलों को लेकर प्रशासन काफी सचेत और सजग है. इसी कड़ी में दरभंगा प्रशासन ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. यानी कि अब 72 घंटे तक दरभंगावासी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में एक बार फिर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, डीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की

दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद: दरअसल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी के मद्देनजर गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा-5 के तहत दरभंगा जिला में 72 घंटे तक सोशल नेटवर्किंग साइट बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 27 जुलाई यानी कि गुरुवार दोपहर 4:00 बजे से 30 जुलाई दोपहर 4:00 बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित किया गया है.

तीन दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब..: अगले तीन दिनों तक लोग फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप, वीचैट, गुगल, स्काइप, स्नैपचैट, टेलीग्राम, यूट्यूब के साथ ही दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वहीं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है. दो समुदायों के बीच हुए तनाव को लेकर उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की.

दो समुदायों के बीच विवाद के बाद सरकार का फैसला: कमतौल व मब्बी थाना क्षेत्र में गत दिनों दो समुदाय के बीच तनाव हुआ था. अपने 4 सदस्यीय टीम के साथ विजय सिन्हा ने उन इलाकों का दौरा किया. वही प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद परिसदन में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए आज से दरभंगा में तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बाधित कर रही है.

"यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह से सेवा को बिहार में बाधित किया गया हो. बिहारशरीफ के अंदर किस तरह लोगों को लूटा गया. रामनवमी के अवसर पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया. सासाराम में हमारे पूर्व विधायक जवाहर कुशवाहा को जेल के अंदर बंद कर दिया गया. यह अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है. इस तरह की स्थिति पैदा कर ये लोग राज्य में दहशत पैदा करना चाहते हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'मणिपुर जैसी बिहार में कई घटनाएं': वहीं विजय सिन्हा ने मणिपुर की घटना को लेकर महागठबंधन के हमले पर भी तंज कसा और कहा कि मणिपुर की एक घटना को लेकर हंगामा किया जा रहा है जबकि बिहार में तो ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. दलित बेटियों के साथ बलात्कार हुआ. ताजा मामला बेगूसराय का है. जहां का एक वीडियो सभी ने देखा है कि किस तरह से दलित बच्ची के वस्त्र को फाड़कर उसका चीर हरण किया जा रहा है.

"धिक्कार है कुर्सी के लिए समझौता करने वाले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर. इस तरह के कांड में उनकी जबान से आवाज तक नहीं निकल रहा है. जब नेता प्रतिपक्ष हर घटना में जाकर के पीड़ित परिवार से मिल रहा है तो सत्ता में बैठे हस्तिनापुर के धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले क्यों नहीं अपने प्रतिनिधि को भेज रहे हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

क्या है पूरा मामला?: दरअसल दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में महादलित के शव के दाह संस्कार के दौरान विवाद और मब्बी थाना क्षेत्र में शिवधारा चौक पर झंडा लगाने के लेकर दो समुदायों के बीच विवाद के मारपीट की घटना हुई थी. दोनों समुदायों के बीच जमकर लाठी डंडे चले.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

दरभंगा: पिछले कुछ समय से दरभंगा में सांप्रदायिक मामलों को लेकर प्रशासन काफी सचेत और सजग है. इसी कड़ी में दरभंगा प्रशासन ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. यानी कि अब 72 घंटे तक दरभंगावासी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में एक बार फिर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, डीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की

दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद: दरअसल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी के मद्देनजर गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा-5 के तहत दरभंगा जिला में 72 घंटे तक सोशल नेटवर्किंग साइट बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 27 जुलाई यानी कि गुरुवार दोपहर 4:00 बजे से 30 जुलाई दोपहर 4:00 बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित किया गया है.

तीन दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब..: अगले तीन दिनों तक लोग फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप, वीचैट, गुगल, स्काइप, स्नैपचैट, टेलीग्राम, यूट्यूब के साथ ही दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वहीं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है. दो समुदायों के बीच हुए तनाव को लेकर उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की.

दो समुदायों के बीच विवाद के बाद सरकार का फैसला: कमतौल व मब्बी थाना क्षेत्र में गत दिनों दो समुदाय के बीच तनाव हुआ था. अपने 4 सदस्यीय टीम के साथ विजय सिन्हा ने उन इलाकों का दौरा किया. वही प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद परिसदन में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए आज से दरभंगा में तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बाधित कर रही है.

"यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह से सेवा को बिहार में बाधित किया गया हो. बिहारशरीफ के अंदर किस तरह लोगों को लूटा गया. रामनवमी के अवसर पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया. सासाराम में हमारे पूर्व विधायक जवाहर कुशवाहा को जेल के अंदर बंद कर दिया गया. यह अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है. इस तरह की स्थिति पैदा कर ये लोग राज्य में दहशत पैदा करना चाहते हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'मणिपुर जैसी बिहार में कई घटनाएं': वहीं विजय सिन्हा ने मणिपुर की घटना को लेकर महागठबंधन के हमले पर भी तंज कसा और कहा कि मणिपुर की एक घटना को लेकर हंगामा किया जा रहा है जबकि बिहार में तो ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. दलित बेटियों के साथ बलात्कार हुआ. ताजा मामला बेगूसराय का है. जहां का एक वीडियो सभी ने देखा है कि किस तरह से दलित बच्ची के वस्त्र को फाड़कर उसका चीर हरण किया जा रहा है.

"धिक्कार है कुर्सी के लिए समझौता करने वाले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर. इस तरह के कांड में उनकी जबान से आवाज तक नहीं निकल रहा है. जब नेता प्रतिपक्ष हर घटना में जाकर के पीड़ित परिवार से मिल रहा है तो सत्ता में बैठे हस्तिनापुर के धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले क्यों नहीं अपने प्रतिनिधि को भेज रहे हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

क्या है पूरा मामला?: दरअसल दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में महादलित के शव के दाह संस्कार के दौरान विवाद और मब्बी थाना क्षेत्र में शिवधारा चौक पर झंडा लगाने के लेकर दो समुदायों के बीच विवाद के मारपीट की घटना हुई थी. दोनों समुदायों के बीच जमकर लाठी डंडे चले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.