ETV Bharat / bharat

Lesbian Love:आयुषी और पिंकी की प्रेम कहानी के बीच परिजन बने विलेन, जानिए कोर्ट का फैसला? - ईटीवी भारत बिहार

Bihar Lesbian बिहार के बेगूसराय में समलैंगिक रिश्ता (Lesbian relationship In begusarai) से परिजनों के बीच हाईबोल्टेज ड्रामा चला. आयुषी और पिंकी की प्रेम कहानी के बीच परिजन विलेन बनकर सामने आए. दोनों के परिवार इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे. जिसको लेकर बेगूसराय सिविल कोर्ट में खूब हंगामा हुआ. अंत में कोर्ट ने दोनों प्रेमिका के पक्ष में फैसला लिया...

lesbian relationship Etv Bharat
lesbian relationship Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:46 PM IST

बिहार के बेगूसराय में समलैंगिक रिश्ता

बेसूसरायः आपने लड़का-लड़की की प्रेम कहानी सुनी होगी. पर क्या कभी लड़कियों के बीच ऐसा सुना है? जी हां हम समलैंगिक रिश्ते (Begusarai lesbian relationship) की बात कर रहे हैं. इस रिश्ते को कोर्ट ने भी मान्यता दे दिया है, लेकिन समाज इसे स्वीकार करने के लिए तैयारी नहीं है. ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला. जहां कोर्ट पहुंची दो प्रेमिका के परिजनों के बीच खूच हाईबोल्टेज ड्रामा चला. दोनों लड़की एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर तक हो हंगामा के बाद कोर्ट ने दोनों लड़की से बॉण्ड भरवाकर महिला पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन फिर भी परिवार को लग रहा है कि उनकी नाक कट गई.

यह भी पढ़ेंः दो लेस्बियन लड़कियों का परवान चढ़ा प्यार, पटना SSP तक पहुंचा मामला, मांग रहीं सुरक्षा

आयुषी और पिंकी दोनों दोस्तः मामला बेगूसराय के कोर्ट कैंपस का है. नगर थाना के हरख मुहल्ला के रहने वाले आयुषी उर्फ काजल और पिंकी कुमारी दोनों आपस में दोस्त हैं. दोनों पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ रहना चाहती हैं. लेकिन परिवार के लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें लगता है कि यह पाप है और उनकी नाक कट जाएगी. लेकिन अब तो इस रिश्ते को कोर्ट भी मान्यता दे चुका है. जाहिर सी बात है कि अभी भारत में ऐसे बहुत कम मामले आए हैं. खासकर बिहार के लिए यह नया ही है. जिसको लेकर कोर्ट कैंपस में खूब हाईबोल्टेज ड्रामा चला.

एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करती हैः शुक्रवार को बेगूसराय सिविल कोर्ट (Begusarai Civil Court) पहुंची आयुषी और पिंकी ने बताया कि दोनों दोस्त हैं. एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करती है. दोनों साथ में जीने मरने की कस्में भी खा चुकी है. पर ये बात एक लड़की के घर वालों को नापसंद था. जिसको लेकर कोर्ट कैंपस में काफी बबाल हुआ. दोनों को लाख समझाने के बाद भी लड़की घर लौटने को तैयार नहीं हुई. इस दौरान मौजूद दर्जनों वकीलों नें दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन सिर्फ दोस्ती की बात होती तो एक बार मान भी जाती लेकिन यहां समलैंगिक रिश्ते की बात थी. लोग चाह कर भी इसे अलग नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यही सच्चाई है.

एक-दूसरे के साथ रहने की जिदः वकीलों ने दोनों से कोर्ट में बॉण्ड भरवाया. जिसमें आयुषी ने पिंकी को अपने साथ रखने और उसकी सारी जबावदेही उठाने का जिक्र किया. दोनों ने कागजात पर हस्ताक्षर किया. कोर्ट परिसर में यह भी चर्चा है कि दोनों आपस में शादी करना चाहती है. बेगूसराय में पहली दफा मामला सामने आया है जिसमें दो लड़की आपस में प्यार कर रही है. दोनों लड़की लगातार वकील को भी बता रही है कि समाज इसे मान चुका है लेकिन घर वाले तैयारी नहीं हो रहे हैं. जिस कारण वे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन दोनों साथ में ही रहेगी.

घर वाले को यह रिस्ता पसंद नहींः दरअसल 2017 में दोनों की दोस्ती (Lesbian Lover In Begusarai) हुई थी. धीरे धीरे उस मुकाम पर पहुंच गयीं, जहां दोनों एक साथ जीने और मरने के लिए तैयार हो गई. इसी कड़ी मे बात आगे बढ़ती गयीं. पिंकी के घर वाले इन दोनों की दोस्ती को नापसंद करने लगे. पिंकी का आयुषी के प्रति प्रेम बढ़ता गया. शुक्रवार की अहले पिंकी ने आयुषी को बुलाई थी. लेकिन परिवार के विरोध के कारण वह बाथरूम के वेंटीलेटर से निकलकर आयुषी के पास चली गई. सूचना मिलते ही पिंकी के परिवार वालो नें इसका विरोध किया तो बात आगे बढ़ गयी. अंत मे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद दोनों लड़की कोर्ट पहुंच गए. पीछे-पीछे दोनों के परिवार भी कोर्ट पहुच गए जहां घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.

"पिंकी पर घर के जेवरात और पैसा आदी लेकर आयुषी को दी है. वह अपने बेटी की शादी करना चाहती थी. तभी से आयुषी उसे भरका रही है. मां ने बताया की सिपाही की नौकरी लगाने के नाम पर आयुषी ने पिंकी से लाखो रुपया ठग ली." - उमा देवी, पिंकी की मां

बांड भरवाकर महिला पुलिस को सौंपाः अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने बताया कि दोनों गहरे दोस्त हैं. एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. उनके द्वारा लाख समझाने बुझाने के बाद भी दोनों एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे. पिंकी ने कहा कि इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी वह चुकाने को तैयार हैं. लेकिन वह उसी के साथ रहेगी. आयुषी ने भी पिंकी के सिवा किसी और को साथ रखने के लिए राजी नहीं हुई. जिसके बाद दोनों से बांड भरवाकर महिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

"शुक्रवार को दो लड़की कोर्ट पहुंची थी. दोनों एक दूसरे दो दोस्त बता रही है. साथ ही दोनों साथ में रहना चाहती है. लेकिन परिवार के लोग इससे मानने के लिए तैयार नहीं है. काफी समझाने के बाद भी नहीं दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी थी. जिसके बाद बांड भरवाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है." -सुबोध कुमार झा अधिवक्ता

बिहार के बेगूसराय में समलैंगिक रिश्ता

बेसूसरायः आपने लड़का-लड़की की प्रेम कहानी सुनी होगी. पर क्या कभी लड़कियों के बीच ऐसा सुना है? जी हां हम समलैंगिक रिश्ते (Begusarai lesbian relationship) की बात कर रहे हैं. इस रिश्ते को कोर्ट ने भी मान्यता दे दिया है, लेकिन समाज इसे स्वीकार करने के लिए तैयारी नहीं है. ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला. जहां कोर्ट पहुंची दो प्रेमिका के परिजनों के बीच खूच हाईबोल्टेज ड्रामा चला. दोनों लड़की एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर तक हो हंगामा के बाद कोर्ट ने दोनों लड़की से बॉण्ड भरवाकर महिला पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन फिर भी परिवार को लग रहा है कि उनकी नाक कट गई.

यह भी पढ़ेंः दो लेस्बियन लड़कियों का परवान चढ़ा प्यार, पटना SSP तक पहुंचा मामला, मांग रहीं सुरक्षा

आयुषी और पिंकी दोनों दोस्तः मामला बेगूसराय के कोर्ट कैंपस का है. नगर थाना के हरख मुहल्ला के रहने वाले आयुषी उर्फ काजल और पिंकी कुमारी दोनों आपस में दोस्त हैं. दोनों पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ रहना चाहती हैं. लेकिन परिवार के लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्हें लगता है कि यह पाप है और उनकी नाक कट जाएगी. लेकिन अब तो इस रिश्ते को कोर्ट भी मान्यता दे चुका है. जाहिर सी बात है कि अभी भारत में ऐसे बहुत कम मामले आए हैं. खासकर बिहार के लिए यह नया ही है. जिसको लेकर कोर्ट कैंपस में खूब हाईबोल्टेज ड्रामा चला.

एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करती हैः शुक्रवार को बेगूसराय सिविल कोर्ट (Begusarai Civil Court) पहुंची आयुषी और पिंकी ने बताया कि दोनों दोस्त हैं. एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करती है. दोनों साथ में जीने मरने की कस्में भी खा चुकी है. पर ये बात एक लड़की के घर वालों को नापसंद था. जिसको लेकर कोर्ट कैंपस में काफी बबाल हुआ. दोनों को लाख समझाने के बाद भी लड़की घर लौटने को तैयार नहीं हुई. इस दौरान मौजूद दर्जनों वकीलों नें दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन सिर्फ दोस्ती की बात होती तो एक बार मान भी जाती लेकिन यहां समलैंगिक रिश्ते की बात थी. लोग चाह कर भी इसे अलग नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यही सच्चाई है.

एक-दूसरे के साथ रहने की जिदः वकीलों ने दोनों से कोर्ट में बॉण्ड भरवाया. जिसमें आयुषी ने पिंकी को अपने साथ रखने और उसकी सारी जबावदेही उठाने का जिक्र किया. दोनों ने कागजात पर हस्ताक्षर किया. कोर्ट परिसर में यह भी चर्चा है कि दोनों आपस में शादी करना चाहती है. बेगूसराय में पहली दफा मामला सामने आया है जिसमें दो लड़की आपस में प्यार कर रही है. दोनों लड़की लगातार वकील को भी बता रही है कि समाज इसे मान चुका है लेकिन घर वाले तैयारी नहीं हो रहे हैं. जिस कारण वे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन दोनों साथ में ही रहेगी.

घर वाले को यह रिस्ता पसंद नहींः दरअसल 2017 में दोनों की दोस्ती (Lesbian Lover In Begusarai) हुई थी. धीरे धीरे उस मुकाम पर पहुंच गयीं, जहां दोनों एक साथ जीने और मरने के लिए तैयार हो गई. इसी कड़ी मे बात आगे बढ़ती गयीं. पिंकी के घर वाले इन दोनों की दोस्ती को नापसंद करने लगे. पिंकी का आयुषी के प्रति प्रेम बढ़ता गया. शुक्रवार की अहले पिंकी ने आयुषी को बुलाई थी. लेकिन परिवार के विरोध के कारण वह बाथरूम के वेंटीलेटर से निकलकर आयुषी के पास चली गई. सूचना मिलते ही पिंकी के परिवार वालो नें इसका विरोध किया तो बात आगे बढ़ गयी. अंत मे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद दोनों लड़की कोर्ट पहुंच गए. पीछे-पीछे दोनों के परिवार भी कोर्ट पहुच गए जहां घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.

"पिंकी पर घर के जेवरात और पैसा आदी लेकर आयुषी को दी है. वह अपने बेटी की शादी करना चाहती थी. तभी से आयुषी उसे भरका रही है. मां ने बताया की सिपाही की नौकरी लगाने के नाम पर आयुषी ने पिंकी से लाखो रुपया ठग ली." - उमा देवी, पिंकी की मां

बांड भरवाकर महिला पुलिस को सौंपाः अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने बताया कि दोनों गहरे दोस्त हैं. एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. उनके द्वारा लाख समझाने बुझाने के बाद भी दोनों एक दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे. पिंकी ने कहा कि इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी वह चुकाने को तैयार हैं. लेकिन वह उसी के साथ रहेगी. आयुषी ने भी पिंकी के सिवा किसी और को साथ रखने के लिए राजी नहीं हुई. जिसके बाद दोनों से बांड भरवाकर महिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

"शुक्रवार को दो लड़की कोर्ट पहुंची थी. दोनों एक दूसरे दो दोस्त बता रही है. साथ ही दोनों साथ में रहना चाहती है. लेकिन परिवार के लोग इससे मानने के लिए तैयार नहीं है. काफी समझाने के बाद भी नहीं दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ी थी. जिसके बाद बांड भरवाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है." -सुबोध कुमार झा अधिवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.