ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों ने दहशत फैलाई, शहर में घूम-घूमकर 15 लोगों को काटा - बगहा में कुत्ताों ने 15 लोगों को काटा

बगहा में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. झुंड बनाकार घूम रहे कूत्ते शहर के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. पिछले 24 घंटों में इन कुत्तों ने 15 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में 15 लोगों को कुत्तों ने काटा
बगहा में 15 लोगों को कुत्तों ने काटा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 10:01 AM IST

V

बगहा: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक इन कुत्तों ने 24 घंटे में 15 लोगों को अपना शिकार बनाया है. 15 लोगों में कुत्तों ने तीन बाइक सवारों को भी काट लिया है. जिसके बाद सभी मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल एक ही इलाके के हैं. बताया जाता है कि कुत्तों के झुंड में एक कुत्ता पागल है. फिलहाल कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत हैं.

पढ़ें-Nawada: नवादा में पागल कुत्ते का आतंक, 21 लोगों को काटकर किया जख्मी

बगहा में आवारा कुत्तों का आतंक: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ जाने से लोग परेशान हो गए हैं. दरअसल कुतों के झुंड में एक कुत्ता पागल हो गया है. इसी दौरान पागल कुत्ते ने बाइक सवार 3 युवकों को काट लिया. जिसके बाद सभी पीड़ितों को अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक ही समय स्टेशन जा रहे 2 बाइक सवार व एक अन्य कुल 3 लोगों पर पागल कुत्ते ने हमला कर उन्हें काट लिया.

सुई कम होने से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें: घायलों का डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया है. हालांकि अस्पताल में रेबीज की सुई कम मात्रा में होने से ऐसे मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक दिन में 30 से 35 मरीजों को रेबीज की सुई दी जाने की व्यवस्था है. लिहाजा लगातार बढ़ रही कुत्तों काटने की घटना से लोगों के साथ-साथ चिकित्सक भी परेशान हैं. डीएस ने बताया कि रोज कई लोग कुत्ते के काटने के बाद यहां इलाज के लिए आ रहे हैं.

"जख्मी लोगों को टीका लगाया गया है. आपूर्ति कम होने के कारण दिक्कत आ रही है. प्रतिदिन तकरीबन 30 से 35 रेबीज इंजेक्शन की खपत हो रही है. लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है."-डॉ के बीएन सिंह, डीएस अनुमण्डल अस्पताल, बगहा

स्टेशन के पास कुत्ते ने बनाया शिकार: बता दें की सीमावर्ती यूपी से बगहा आये सुनील सैनी व धर्मेंद्र कुमार को बगहा स्टेशन चौक पर कुत्ते ने काट लिया. जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें रेबीज की सुई दी गई है लेकिन एक अन्य पीड़ित के लिए रेबीज की सुई कम पड़ गई है. जिसकी वजह से 70 किलोमीटर दूर जीएमसीएच बेतिया जाना पड़ा.

"मैं यूपी से अपनी बहन के यहां जा आया था. वहीं स्टेशन के पास एक आवार कुत्ते ने हम तीन लोगों को काट लिया. जिससे हम जख्मी हो गए. अभी अस्पताल में हमें रेबीज की सुई मिली है."- सुनील सैनी, पीड़ित

V

बगहा: बिहार के बगहा में आवारा कुत्तों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक इन कुत्तों ने 24 घंटे में 15 लोगों को अपना शिकार बनाया है. 15 लोगों में कुत्तों ने तीन बाइक सवारों को भी काट लिया है. जिसके बाद सभी मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल एक ही इलाके के हैं. बताया जाता है कि कुत्तों के झुंड में एक कुत्ता पागल है. फिलहाल कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत हैं.

पढ़ें-Nawada: नवादा में पागल कुत्ते का आतंक, 21 लोगों को काटकर किया जख्मी

बगहा में आवारा कुत्तों का आतंक: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ जाने से लोग परेशान हो गए हैं. दरअसल कुतों के झुंड में एक कुत्ता पागल हो गया है. इसी दौरान पागल कुत्ते ने बाइक सवार 3 युवकों को काट लिया. जिसके बाद सभी पीड़ितों को अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक ही समय स्टेशन जा रहे 2 बाइक सवार व एक अन्य कुल 3 लोगों पर पागल कुत्ते ने हमला कर उन्हें काट लिया.

सुई कम होने से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें: घायलों का डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया है. हालांकि अस्पताल में रेबीज की सुई कम मात्रा में होने से ऐसे मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक दिन में 30 से 35 मरीजों को रेबीज की सुई दी जाने की व्यवस्था है. लिहाजा लगातार बढ़ रही कुत्तों काटने की घटना से लोगों के साथ-साथ चिकित्सक भी परेशान हैं. डीएस ने बताया कि रोज कई लोग कुत्ते के काटने के बाद यहां इलाज के लिए आ रहे हैं.

"जख्मी लोगों को टीका लगाया गया है. आपूर्ति कम होने के कारण दिक्कत आ रही है. प्रतिदिन तकरीबन 30 से 35 रेबीज इंजेक्शन की खपत हो रही है. लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है."-डॉ के बीएन सिंह, डीएस अनुमण्डल अस्पताल, बगहा

स्टेशन के पास कुत्ते ने बनाया शिकार: बता दें की सीमावर्ती यूपी से बगहा आये सुनील सैनी व धर्मेंद्र कुमार को बगहा स्टेशन चौक पर कुत्ते ने काट लिया. जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें रेबीज की सुई दी गई है लेकिन एक अन्य पीड़ित के लिए रेबीज की सुई कम पड़ गई है. जिसकी वजह से 70 किलोमीटर दूर जीएमसीएच बेतिया जाना पड़ा.

"मैं यूपी से अपनी बहन के यहां जा आया था. वहीं स्टेशन के पास एक आवार कुत्ते ने हम तीन लोगों को काट लिया. जिससे हम जख्मी हो गए. अभी अस्पताल में हमें रेबीज की सुई मिली है."- सुनील सैनी, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.