ETV Bharat / bharat

सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी से कभी समझौता नहीं किया : डोभाल - Netaji Subhas Chandra Bose Memorial Lecture

एनएसए अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस चाहते थे कि भारतीय पक्षियों की तरह आजाद महसूस करें. उक्त बातें उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक व्याख्यान में कहीं. पढ़िए पूरी खबर...

National Security Advisor Ajit Doval
एनएसए अजीत डोभाल
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 5:48 PM IST

दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने शनिवार को कहा कि सुभाष चंद्र बोस चाहते थे कि भारतीय पक्षियों की तरह आजाद महसूस करें और उन्होंने देश की आजादी से कम पर कभी समझौता नहीं किया. राष्ट्रीय राजधानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक व्याख्यान देते हुए डोभाल ने कहा कि बोस न केवल भारत को राजनीतिक अधीनता से मुक्त करना चाहते थे, बल्कि उन्होंने लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलने की आवश्यकता भी महसूस की.

  • नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) ने कहा कि मैं पूर्ण स्वतंत्रता से कम किसी चीज के लिए समझौता नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि वह न केवल इस देश को राजनीतिक पराधीनता से मुक्त कराना चाहते हैं, बल्कि लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलने की जरूरत है और उन्हें आकाश में… pic.twitter.com/87xpBVmoQJ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डोभाल ने कहा, नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) ने कहा कि मैं पूर्ण स्वतंत्रता से कम किसी भी चीज के लिए समझौता नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि वह न केवल इस देश को राजनीतिक अधीनता से मुक्त करना चाहते थे, बल्कि देश की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलना भी चाहते थे. उन्होंने कहा कि नेताजी को लोगों की क्षमताओं पर बहुत भरोसा था. आज हमारी प्राथमिकता हमारे 1.4 बिलियन नागरिकों को सशक्त बनाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की होनी चाहिए.

उन्होंने जीवन के सभी पहलुओं में निरंतर सुधार का आह्वान करते हुए कहा कि आप जहां भी हैं जो भी कुछ कर रहे हैं उसे कल से बेहतर करें. एनएसए ने भारत की अपार मानव संसाधन क्षमता को स्वीकर करते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा मानव संसाधन हैं- अत्यधिक प्रेरित और प्रतिबद्ध कार्यबल. हमें उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कौशल को विकसित करने की आवश्यकता है.

उन्होंने विदेशों में भारतीय श्रमिकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'अकेले मध्य पूर्व में श्रमिकों ने हमारी अर्थव्यवस्था में सौ अरब डॉलर से अधिक का योगदान दिया है.' उद्यमियों और व्यवसायों को प्रोत्साहित करते हुए, डोभाल ने कहा, 'हमारी कंपनियों और लोगों को अभिनव और लागत प्रभावी होने का प्रयास करना चाहिए. हमें वैश्विक बाजार में एक प्रमुख स्थान हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण और उभरती हुई तकनीकों को अपनाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि देश को ऐसे प्रेरक व्यक्तित्वों की आवश्यकता है जो व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर व्यापार और उद्योग से परे जाकर कार्य कर सकें. यह राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना है जो वास्तव में मायने रखती है.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के गांव का लड़का अजीत डोभाल, न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय खजाना: अमेरिकी राजदूत

(इनपुट-एजेंसी)

दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने शनिवार को कहा कि सुभाष चंद्र बोस चाहते थे कि भारतीय पक्षियों की तरह आजाद महसूस करें और उन्होंने देश की आजादी से कम पर कभी समझौता नहीं किया. राष्ट्रीय राजधानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक व्याख्यान देते हुए डोभाल ने कहा कि बोस न केवल भारत को राजनीतिक अधीनता से मुक्त करना चाहते थे, बल्कि उन्होंने लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलने की आवश्यकता भी महसूस की.

  • नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) ने कहा कि मैं पूर्ण स्वतंत्रता से कम किसी चीज के लिए समझौता नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि वह न केवल इस देश को राजनीतिक पराधीनता से मुक्त कराना चाहते हैं, बल्कि लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलने की जरूरत है और उन्हें आकाश में… pic.twitter.com/87xpBVmoQJ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डोभाल ने कहा, नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) ने कहा कि मैं पूर्ण स्वतंत्रता से कम किसी भी चीज के लिए समझौता नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि वह न केवल इस देश को राजनीतिक अधीनता से मुक्त करना चाहते थे, बल्कि देश की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मानसिकता को बदलना भी चाहते थे. उन्होंने कहा कि नेताजी को लोगों की क्षमताओं पर बहुत भरोसा था. आज हमारी प्राथमिकता हमारे 1.4 बिलियन नागरिकों को सशक्त बनाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की होनी चाहिए.

उन्होंने जीवन के सभी पहलुओं में निरंतर सुधार का आह्वान करते हुए कहा कि आप जहां भी हैं जो भी कुछ कर रहे हैं उसे कल से बेहतर करें. एनएसए ने भारत की अपार मानव संसाधन क्षमता को स्वीकर करते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा मानव संसाधन हैं- अत्यधिक प्रेरित और प्रतिबद्ध कार्यबल. हमें उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कौशल को विकसित करने की आवश्यकता है.

उन्होंने विदेशों में भारतीय श्रमिकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'अकेले मध्य पूर्व में श्रमिकों ने हमारी अर्थव्यवस्था में सौ अरब डॉलर से अधिक का योगदान दिया है.' उद्यमियों और व्यवसायों को प्रोत्साहित करते हुए, डोभाल ने कहा, 'हमारी कंपनियों और लोगों को अभिनव और लागत प्रभावी होने का प्रयास करना चाहिए. हमें वैश्विक बाजार में एक प्रमुख स्थान हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण और उभरती हुई तकनीकों को अपनाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि देश को ऐसे प्रेरक व्यक्तित्वों की आवश्यकता है जो व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर व्यापार और उद्योग से परे जाकर कार्य कर सकें. यह राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना है जो वास्तव में मायने रखती है.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के गांव का लड़का अजीत डोभाल, न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय खजाना: अमेरिकी राजदूत

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.