ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed: पटना में जुम्मे की नमाज के बाद 'अतीक अहमद अमर रहे' के लगे नारे - Slogans in favor of Mafia Atiq Ahmed in Patna

बिहार में जुम्मे की अलविदा नमाज के अंतिम दिन अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगे हैं. पटना के स्टेशन रोड स्थित जामा मस्जिद के पास बड़ी संख्या में रोजेदार जुम्मे की नमाज अदा करने पहुंचे थे. नमाज से बाद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए गए.

slogans raised in favor of mafia atiq ahmed
slogans raised in favor of mafia atiq ahmed
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 6:34 PM IST

माफिया अतीक अहमद के पक्ष में नारे

पटना: यूपी के माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से बयानबाजी और विवादों का दौर जारी है. यूपी में बीते दिनों कांग्रेस के एक नेता ने अतीक अहमद के पक्ष में नारे लगाए थे और उन्हें शहीद करार दिया था. उत्तर प्रदेश के साथ ही अतीक अहमद का मामला बिहार में भी काफी जोर-शोर से उठाया जा रहा है. पटना में जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के पक्ष में नारे लगाए गए हैं. नमाजी रईस आजम ने कहा कि अतीक अहमद के साथ गलत हुआ है. अतीक अहमद के साथ प्लान के साथ ऐसा हुआ है. वो अमर हैं और रहेंगे. उन्होंने साफ साफ कहा कि अन्याय हुआ है, उनकी शहादत हुई है और उनकी शहादत भुलाई नहीं जा सकती है.

पढ़ें- कांग्रेसी नेता ने अतीक की कब्र पर चढ़ाया तिरंगा, भारत रत्न देने की मांग

पटना में माफिया अतीक अहमद के पक्ष में नारे: दरअसल प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद को जेल से अस्पताल ले जाने के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. अतीक अहमद के साथ ही उनके भाई की भी हत्या कर दी गई थी. अतीक अहमद के मर्डर को लेकर पूरे देश में बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के कुछ नेता खुलकर इस हत्या का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. वहीं यूपी की इस आग की तपिश बिहार में भी महसूस की जा सकती है. जुम्मे की अलविदा नमाज के बाद पटना में अतीक अहमद के पक्ष में ना सिर्फ नारे लगाए गए बल्कि उन्हें शहीद का दर्जा भी दिया गया.

"आज हमने यही दुआ की है कि अतीक अहमद की शहादत को अल्लाह कबूल फरमाए. योगी सरकार ने उनको सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर मरवाया है. इसमें मीडिया, पुलिस और सरकार सबका हाथ है. शहीद अतीक अहमद अमर रहें. रोजा के दिनों में उसे मरवाया गया है. पूरे दुनिया के मुसलमानों की नजर में वो शहीद हैं."- रईस आजम,नमाजी

माफिया अतीक अहमद के पक्ष में नारे

पटना: यूपी के माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से बयानबाजी और विवादों का दौर जारी है. यूपी में बीते दिनों कांग्रेस के एक नेता ने अतीक अहमद के पक्ष में नारे लगाए थे और उन्हें शहीद करार दिया था. उत्तर प्रदेश के साथ ही अतीक अहमद का मामला बिहार में भी काफी जोर-शोर से उठाया जा रहा है. पटना में जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के पक्ष में नारे लगाए गए हैं. नमाजी रईस आजम ने कहा कि अतीक अहमद के साथ गलत हुआ है. अतीक अहमद के साथ प्लान के साथ ऐसा हुआ है. वो अमर हैं और रहेंगे. उन्होंने साफ साफ कहा कि अन्याय हुआ है, उनकी शहादत हुई है और उनकी शहादत भुलाई नहीं जा सकती है.

पढ़ें- कांग्रेसी नेता ने अतीक की कब्र पर चढ़ाया तिरंगा, भारत रत्न देने की मांग

पटना में माफिया अतीक अहमद के पक्ष में नारे: दरअसल प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद को जेल से अस्पताल ले जाने के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. अतीक अहमद के साथ ही उनके भाई की भी हत्या कर दी गई थी. अतीक अहमद के मर्डर को लेकर पूरे देश में बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के कुछ नेता खुलकर इस हत्या का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. वहीं यूपी की इस आग की तपिश बिहार में भी महसूस की जा सकती है. जुम्मे की अलविदा नमाज के बाद पटना में अतीक अहमद के पक्ष में ना सिर्फ नारे लगाए गए बल्कि उन्हें शहीद का दर्जा भी दिया गया.

"आज हमने यही दुआ की है कि अतीक अहमद की शहादत को अल्लाह कबूल फरमाए. योगी सरकार ने उनको सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर मरवाया है. इसमें मीडिया, पुलिस और सरकार सबका हाथ है. शहीद अतीक अहमद अमर रहें. रोजा के दिनों में उसे मरवाया गया है. पूरे दुनिया के मुसलमानों की नजर में वो शहीद हैं."- रईस आजम,नमाजी

Last Updated : Apr 21, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.