ETV Bharat / bharat

बिहार की सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल - Siwan jail video goes viral on social media

सिवान मंडलकारा का वायरल वीडियो जेलों की पोल खोल रही है. हालांकि, प्रशासन ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच बैठा दी है, लेकिन जेल के अंदर का नजारा सभी को हैरान कर रहा है. कैदी जेलों में मौज काट रहे हैं. घूस देकर वो हर सुविधा का फायदा उठा रहे हैं जो जेल की चाहरदीवारी के बाहर मिलती है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 5:14 PM IST

सिवान: बिहार में रोज अजब-गजब कारनामें सामने आ रहे हैं. कभी यहां हाजत में दारू पार्टी होती है तो कभी जेल में सिपाही कैदियों को मनचाही सुविधाएं देते नजर आते हैं. यहां की जेलों में मोबाइल और गुटखा मिलना आम बात है. इस बार सिवान की जेल का एक वीडियो वायरल (Siwan jail Viral Video) हो रहा है, जो बताता है कि जेलों में कितना भ्रष्टचार फैला हुआ है. आपको जेल में वो सभी सुविधाएं मिल जाएंगी जो बाहर मिलती हैं. बशर्ते इसके लिए आपको जेल सिपाहियों की हथेली गर्म करनी होगी. जेल के भीतर वसूली तंत्र अपनी मजबूत जड़ें फैला चुका है. पैसे देकर कोई कभी भी मिल सकता है. ऐसे कारागारों में जेल मैनुअल सिर्फ मजाक बनकर रह गया है.

सिवान मंडलकारा की वायरल वीडियो ने खोली पोल: दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिवान मंडलकारा के अंदर पुलिसकर्मी और कैदी के हर तरह की गतिविधियों को दिखाया गया है. पूरा वीडियो लगभग 38 मिनट का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसवाले कैदी से मालिश करवा रहे हैं. साथ ही साथ कैदी से मिलने आ रहे परिजनों से पैसे भी ले रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही मामला दिल्ली के तिहाड़ जेल से भी सामने आया था, जहां दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन मालिश करवाते हुए नजर आ रहे थे. ईटीवी भारत वारयल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- घंटों छापेमारी के बाद बोले सिवान DM- '3 कुख्यात कैदी होंगे दूसरे जेल में शिफ्ट

वायरल वीडियो में क्या है ?: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सिवान के मंडलकारा का है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि मंडलकारा में कैदियों से मुलाकात करने आ रहे परिजनों से पुलिसकर्मी मुख्य द्वार पर ही पैसै वसूल रहे हैं. इसके अलावा वायरल वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जेल के भीतर कैंटीन में क्या-क्या खाना बन रहा है? जेल में कैदी कैसे अपनी सजा काट रहे हैं ? वायरल वीडियो में जेल परिसर के अंदर गांजा बेचते हुए भी देखा जा सकता है. जिला प्रशासन ने इस वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इससे साफ है कि वीडियो सिवान मंडलकारा का ही है.

बिहार की सिवान जेल में वसूली का खेल

कैदियों से पुलिसवाले करवा रहे हैं मालिश: हाल ही में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल परिसर के अंदर से मालिश करवाने का वीडियो वायरल हुआ था. ऐसा ही मामला सिवान मंडलकारा से भी सामने आ रहा है. यहां कैदी से ही सिपाही चंपी करवाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसवाले जेल परिसर के अंदर ही कैदियों से मालिश और मसाज करवाते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में कैदियों का ग्रुप जेल के अंदर आराम से तीन पत्ती (ताश) खेलते हुए भी दिख रहा है. वहीं जेल के भीतर एक तरह की दुकान चल रही है जहां पैसे देकर सामान लिया जा सकता है.

वायरल वीडियो के बाद मचा हड़कंप: सिवान मंडलकारा का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है. सवाल यह है कि इतनी चाक चौबंद व्यवस्था व कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल के भीतर मोबाइल कैसे प्रवेश कर गया. जेल प्रशासन की सुरक्षा में सेंधमारी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. जांच टीम में अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार झा शामिल हैं. डीएम का आदेश मिलने के बाद अधिकारियों ने जेल परिसर का गहनता से छानबीन किया लेकिन छानबीन के बाद कुछ हाथ नहीं लगा. बावजूद इसके जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट एडीएम एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी.

"मामले की जांच हुई है. जिसका रिपोर्ट हमलोग डीएम को सौपेंगे. इससे ज्यादा विशेष जानकारी मेरे पास नहीं है"-जावेद अहसन, ADM

ये भी पढ़ें- बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान

सिवान: बिहार में रोज अजब-गजब कारनामें सामने आ रहे हैं. कभी यहां हाजत में दारू पार्टी होती है तो कभी जेल में सिपाही कैदियों को मनचाही सुविधाएं देते नजर आते हैं. यहां की जेलों में मोबाइल और गुटखा मिलना आम बात है. इस बार सिवान की जेल का एक वीडियो वायरल (Siwan jail Viral Video) हो रहा है, जो बताता है कि जेलों में कितना भ्रष्टचार फैला हुआ है. आपको जेल में वो सभी सुविधाएं मिल जाएंगी जो बाहर मिलती हैं. बशर्ते इसके लिए आपको जेल सिपाहियों की हथेली गर्म करनी होगी. जेल के भीतर वसूली तंत्र अपनी मजबूत जड़ें फैला चुका है. पैसे देकर कोई कभी भी मिल सकता है. ऐसे कारागारों में जेल मैनुअल सिर्फ मजाक बनकर रह गया है.

सिवान मंडलकारा की वायरल वीडियो ने खोली पोल: दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिवान मंडलकारा के अंदर पुलिसकर्मी और कैदी के हर तरह की गतिविधियों को दिखाया गया है. पूरा वीडियो लगभग 38 मिनट का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसवाले कैदी से मालिश करवा रहे हैं. साथ ही साथ कैदी से मिलने आ रहे परिजनों से पैसे भी ले रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही मामला दिल्ली के तिहाड़ जेल से भी सामने आया था, जहां दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन मालिश करवाते हुए नजर आ रहे थे. ईटीवी भारत वारयल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- घंटों छापेमारी के बाद बोले सिवान DM- '3 कुख्यात कैदी होंगे दूसरे जेल में शिफ्ट

वायरल वीडियो में क्या है ?: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सिवान के मंडलकारा का है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि मंडलकारा में कैदियों से मुलाकात करने आ रहे परिजनों से पुलिसकर्मी मुख्य द्वार पर ही पैसै वसूल रहे हैं. इसके अलावा वायरल वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जेल के भीतर कैंटीन में क्या-क्या खाना बन रहा है? जेल में कैदी कैसे अपनी सजा काट रहे हैं ? वायरल वीडियो में जेल परिसर के अंदर गांजा बेचते हुए भी देखा जा सकता है. जिला प्रशासन ने इस वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इससे साफ है कि वीडियो सिवान मंडलकारा का ही है.

बिहार की सिवान जेल में वसूली का खेल

कैदियों से पुलिसवाले करवा रहे हैं मालिश: हाल ही में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल परिसर के अंदर से मालिश करवाने का वीडियो वायरल हुआ था. ऐसा ही मामला सिवान मंडलकारा से भी सामने आ रहा है. यहां कैदी से ही सिपाही चंपी करवाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसवाले जेल परिसर के अंदर ही कैदियों से मालिश और मसाज करवाते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में कैदियों का ग्रुप जेल के अंदर आराम से तीन पत्ती (ताश) खेलते हुए भी दिख रहा है. वहीं जेल के भीतर एक तरह की दुकान चल रही है जहां पैसे देकर सामान लिया जा सकता है.

वायरल वीडियो के बाद मचा हड़कंप: सिवान मंडलकारा का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है. सवाल यह है कि इतनी चाक चौबंद व्यवस्था व कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल के भीतर मोबाइल कैसे प्रवेश कर गया. जेल प्रशासन की सुरक्षा में सेंधमारी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. जांच टीम में अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार झा शामिल हैं. डीएम का आदेश मिलने के बाद अधिकारियों ने जेल परिसर का गहनता से छानबीन किया लेकिन छानबीन के बाद कुछ हाथ नहीं लगा. बावजूद इसके जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट एडीएम एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी.

"मामले की जांच हुई है. जिसका रिपोर्ट हमलोग डीएम को सौपेंगे. इससे ज्यादा विशेष जानकारी मेरे पास नहीं है"-जावेद अहसन, ADM

ये भी पढ़ें- बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.