मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने शीना बोरा हत्या मामले (Sheena Bora murder case) में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी. मुखर्जी की वकील सना खान ने कहा कि वह जमानत के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी.
गौरतलब है कि मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला कारागार में कैद हैं.
यह पहला मौका है जब मुखर्जी ने अपने मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत पाने की कोशिश की थी. इससे पहले, उन्हें विशेष सीबीआई अदालत ने जमानत देने से कई बार मना कर दिया था.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 2012 के इस हत्या मामले की जांच कर रही है. मुखर्जी, अपनी बेटी शीना बोरा (24) की कथित हत्या करने के मामले में मुकदमे का सामना कर रही है.
(एजेंसी इनपुट)