जमुई: फिल्म अभिनेता सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) की हत्या की साजिश रचने वाले गिरोह के शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसका नाम करण मान बताया जा रहा है. लखबीर सिंह उर्फ लंडा गिरोह के शार्प शूटर करण मान को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे गरही थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण, चरस, तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. जिसमें पुलिस से बचने के लिए लंडा गिरोह का शार्प शूटर करण मान छिपा हुआ था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करण मान फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने में शामिल था. जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman)
ये भी पढ़ें- बेउर जेल में कुख्यात अपराधी और नक्सली कर रहे हैं नवरात्र पूजा, तैयारी में जुटा कारागार प्रशासन
सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार : इसके पूर्व 2017 में पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस हमले में भी यह नामजद अभियुक्त है. जिसे वर्षों से पंजाब पुलिस तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि इसके जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के अरूणमाबांक में छिपे होने की सूचना जमुई एसपी शौर्य सुमन को लगी. इसके बाद एक टीम बनाई गई, जिसमें गरही, खैरा थाना तथा तकनीकी सेल के जवान के अलावा अन्य जवानों को शामिल किया गया. जिनके द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर शार्प शूटर करण मान को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई में एक अपराधी गिरफ्तार (Criminal Of Punjab Arrested From Jamui) हुआ है जो पंजाब का कुख्यात अपराधकर्मी बताया जा रहा है. इसे पुलिस बड़ी सफलता बता रहा है.
पंजाब का कुख्यात अपराधी जमुई से गिरफ्तार : जमुई एसपी के निर्देश पर और उक्त थाना क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया. गरही थाना क्षेत्र के दरिमा गांव और सीमावर्ती क्षेत्र में गहन सर्च अभियान चलाया गया और सर्च के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में दरिमा गांव से भाग रहे एक व्यक्ति को दबोचा गया तो उसने अपना नाम पुछताछ में करण मान बताया. एसपी का निर्देश मिलते ही एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी की टीम, जमुई, खैरा, गरही तीन थानों की पुलिस की टीम एसएचओ के साथ और डीआईयू की टीम सभी की संयुक्त छापेमारी हुई. जिसमें ये पंजाब का कुख्यात अपराधी गिरप्तार हुआ. मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ कर पंजाब पुलिस से संपर्क कर उक्त को विधिवत तरीके से सौंप दिया गया
उसने उक्त गैंग से अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों अपराधी एकता नगर चमरंग रोड जिला अमृतसर राज्य पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं जो जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में कहीं छुपा हुए थे.
''खुफिया जानकारी मिल रही थी की करण मान और अर्जुन मान जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में कहीं छुपा हुआ है. इन दोनों का संबंध गैंगस्टर हरिके टीटी वर्तमान निवासी कनाडा के संपर्क में है. सूचना मिलते ही जमुई टेक्निकल टीम के माध्यम से विश्लेषण करने के उपरांत एक विषेश सर्च अभियान टीम का गठन किया गया''- शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, जमुई
पंजाब पुलिस को करण मान कौ सौंपा गया : पंजाब पुलिस को कुख्यात अपराधी करण मान (Punjabs Notorious Criminal Karan Man) को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. करण मान पर कई मामले दर्ज हैं. दोनों अपराधी एकता नगर चमरंग रोड जिला अमृतसर राज्य पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं. इन दोनों का संबंध गैंगस्टर लखबिंदर सिंह उर्फ लंड़ा से है जो वर्तमान मे कनाडा में रहता है. गिरफ्तार करण मान लंड़ा का शूटर है जमुई क्यों आया था?, इसके बारे में विस्तार से पुलिस तफ्तीश कर रही है. जानकारी मिल रही है कि विगत तीन-चार दिनों से यहां छुपा हुआ था. जहां छुपा था, वहां पर इसकी कौन लोग मदद कर रहे थे, इसकी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जागीगी.