पटना: आज दूसरे दिन भी बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा करेंगे. पटना जिले के नौबतपुर के तरेत पाली वैष्णव पीठ परिसर में बाबा का कार्यक्रम हो रहा है. जहां वह अगले 17 मई तक रोजाना हनुमान कथा करेंगे. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी कथा सुनने पहुंची हैं. बाबा को सुनने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कथा वाचन में बिहार समेत देश के कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. लगभग 3 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे हैं और पूरा इलाका लोगों से भरा पड़ा है .लोगो में इतना उत्साह है कि भजन पर खूब झूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में भक्तिमय माहौल, जमकर झूमीं महिला श्रद्धालु
-
प्रथम दिवस दिव्य झलकियाँ श्री हनुमंत कथा…
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज कथा के मध्य केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह श्री मनोज तिवारी जी श्री अश्वनी चौबे जी श्री रामकृपाल यादव जी पूरे समय उपस्थित रहे और पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया pic.twitter.com/jwcrRSM0FC
">प्रथम दिवस दिव्य झलकियाँ श्री हनुमंत कथा…
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 13, 2023
आज कथा के मध्य केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह श्री मनोज तिवारी जी श्री अश्वनी चौबे जी श्री रामकृपाल यादव जी पूरे समय उपस्थित रहे और पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया pic.twitter.com/jwcrRSM0FCप्रथम दिवस दिव्य झलकियाँ श्री हनुमंत कथा…
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 13, 2023
आज कथा के मध्य केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह श्री मनोज तिवारी जी श्री अश्वनी चौबे जी श्री रामकृपाल यादव जी पूरे समय उपस्थित रहे और पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया pic.twitter.com/jwcrRSM0FC
पहले दिन बाबा ने की हनुमंत कथा: इससे पहले शनिवार को भी बाबा ने हनुमान पाठ किया. धीरेंद्र शास्त्री ने 'लाल देह लाली लसे अरु धरि लाल लंगूर दोहा' गाया. इसके बाद 'सीता राम हनुमान' के जाप के साथ भजन शुरू हुआ. भजन शुरू होते लाखों की तादाद में मौजूद श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबकर में लीन हो गए.
कार्यक्रम में लाखों की भीड़: हनुमंत कथा वाचन कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने हनुमान जी की आरती कर की. आरती करने के बाद तमाम नेताओं ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर बागेश्वर धाम मंडली की ओर से घोषणा की गई कि इस वर्ष 151 गरीब कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम की ओर से कराई जाएगी.
बीजेपी के नेताओं ने की शिरकत: आपको बता दें कि कथा वाचन में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे. मनोज तिवारी तो दिल्ली से ही बाबा के साथ आए हैं. वह पटना एयरपोर्ट से खुद बाबा की कार ड्राइव कर होटल पनाश तक ले गए थे.