लखनऊ: यूपी में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की घोषणा कर दी है. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यूपी समेत पांच राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया.
![पहले चरण में यहां चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14133046_hghjb.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा. वहीं 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण की मतदान होगा. 10 मार्च को पाचों राज्यों में मतगणना करायी जाएगी.
![दूसरे चरण में यहां चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14133046_hghb.jpg)
पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे
सुशील चंद्रा ने कहा कि पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीट, दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीट, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीट के लिए मतदान होगा. वहीं चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीट, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीट और सातवें चरण में 9 जिलों में 54 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
![चौथा चरण में यहां चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14133046_yuti.jpg)
पढ़ें- चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग
![छठे चरण में यहां चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14133046_hjukljljkl.jpg)
![सातवां चरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14133046_lkl.jpg)