गया: बिहार के गया जिले के अतरी विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने गया के नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि 22 जनवरी को अयोध्या में जितनी भीड़ बीजेपी जुटा रही है, कहीं अपने ही लोगों से वहां ब्लास्ट ना करवा दे. विधायक ने कहा कि ब्लास्ट करवाकर कहेंगे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने धमाका किया है. उसके बाद इसका दोष मुसलमानों पर मढ़ा जाएगा.
"हमको तो ये भी डर है कि अयोध्या में जितनी भीड़ ये लोग जमा कर रहे हैं. अपने ही लोग से कहीं ये ब्लास्ट करवा देंगे और बोलेंगे कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया. मुसलमान लोग का सब देन है, डर ये भी है. हो सकता है ये हो, ना भी हो"- अजय यादव उर्फ रंजीत यादव, आरजेडी विधायक, अतरी विधानसभा क्षेत्र
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: आरजेडी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग टैक्स देते हैं. हम लोगों के टैक्स के पैसे को राम मंदिर में लगाया गया है और पीएम वाहवाही लूट रहे हैं. अजय यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि उनलोगों ने ही राम मंदिर बनवा दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह पैसा उनके घर से लाया गया था. इतनी ही नहीं विधायक ने पीएम मोदी के निजी जीवन पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
'बीजेपी में जाते ही पवित्र हो जाते हैं लोग': इस दौरान अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने कहा कि बीजेपी में जो गया, वह गंगा स्नान कर पवित्र हो गया और बाकी सब ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग भी सनातन धर्म से हैं और पूजा पाठ करते हैं, फिर भी हमें हिंदू विरोधी बताया जाता है.
कौन हैं अजय यादव?: अजय यादव उर्फ रंजीत यादव गया जिले के अतरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह पूर्व बाहुबली विधायकों में से एक रहे राजेंद्र यादव के बेटे हैं. उनकी मां भी आरजेडी से विधायक रही थीं, जिन्हें एक हत्या के मामले में सजा हुई थी. उनकी बीमारी के कारण मौत हो गई थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अजय यादव ने जेडीयू की मनोरमा देवी को हराया था.
ये भी पढ़ें:
'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित पोस्टर
बिहार के RJD विधायक फतेह बहादुर के फिर बिगड़े बोल, अब मां सरस्वती का किया अपमान
मधुबनी में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- राम चाहते तो मंदिर नहीं बना लेते?
पौराणिक समय से ही शुभ कार्यों में विघ्न डालते आ रहे हैं 'असुर', तेजस्वी यादव भी वही - मनोज तिवारी