ETV Bharat / bharat

हार पर आरजेडी नेता ने कहा- चुनाव के वक्त पिकनिक मना रहे थे राहुल गांधी - शिवानंद तिवारी

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं कीं. चुनाव में समय राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे.

Shivanand Tiwari
शिवानंद तिवारी
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:57 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठंबधन की हार के बाद से कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने महागठंबन की हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया है. इससे महागठबंधन में मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है.

तिवारी ने कहा कि जब बिहार में चुनाव अपने चरम पर था तब राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड़ रही है, उससे बीजेपी को ही फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. जो लोग बिहार को जानते नहीं थे, उनके हाथ में प्रचार की कमान थी. राहुल गांधी तीन दिन के लिए आए, जबकि प्रियंका गांधी तो आई भी नहीं.

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के पांव की जंजीर बन चुकी है. कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं कीं. अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है, लेकिन अधिक सीटों पर जीतने में असफल रहती है.

बता दें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 19 सीटें जीत पाई.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठंबधन की हार के बाद से कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने महागठंबन की हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया है. इससे महागठबंधन में मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है.

तिवारी ने कहा कि जब बिहार में चुनाव अपने चरम पर था तब राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ शिमला में पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस जिस तरह से चुनाव लड़ रही है, उससे बीजेपी को ही फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. जो लोग बिहार को जानते नहीं थे, उनके हाथ में प्रचार की कमान थी. राहुल गांधी तीन दिन के लिए आए, जबकि प्रियंका गांधी तो आई भी नहीं.

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के पांव की जंजीर बन चुकी है. कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं कीं. अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है, लेकिन अधिक सीटों पर जीतने में असफल रहती है.

बता दें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 19 सीटें जीत पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.