वैशाली: बिहार के वैशाली के हाजीपुर स्थित नगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर में एक रेल अधिकारी ने आत्महत्या कर ली (Railway Officer Commits Suicide) है. आत्महत्या की बात सामने आई है, मृतक 30 वर्षीय प्रदीप कुमार मनी हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के जोनल ऑफिस में बतौर असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर तैनात थे. पिछले 3 वर्षों से कौन हारा घाट स्थित रेलवे कॉलोनी में 4 बीएचके फ्लैट उनको एलॉट था. जहां वह शादी से पहले तक बैचलर रहते थे. वहीं 2021 में शादी के बाद पत्नी के साथ इसी फ्लैट में रहने लगे. प्रदीप कुमार मणि की एक 8 महीने बच्ची भी है.
पढ़ें-खुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी
पत्नी को क्वार्टर की बालकनी में किया लॉक: घटना के विषय में बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार मनी की पत्नी प्रियंका मिश्रा रेलवे क्वार्टर के बालकनी से आवाज लगाते हुए कह रही थी कि उनके पति ने उन्हें बालकनी में बंद कर दिया है और वह कमरे में है या कहीं चले गए हैं. साथ ही वह यह भी कह रही थी कि उनकी 8 महीने की बच्ची भी कमरे में अकेली है. प्रियंका मिश्रा की मदद की गुहार लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है. जिसके बाद दरवाजे के लॉक को तोड़कर पुलिस जब अंदर गई को प्रदीप कुमार मणि का शव सामने था. जिसके बाद गैलरी का गेट खोल कर उनकी पत्नी को बाहर निकाला गया, वहीं बच्ची बेड पर लेटी हुई थी.
परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम: आरंभिक जांच के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. प्रदीप कुमार मनी उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों के आने के बाद ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस विषय में प्रदीप कुमार मणि के सामने के फ्लैट में रहने वाले रेलकर्मी राजकुमार ने बताया कि वह देर से आए थे तो उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई. यहां पुलिस आई थी उससे पहले ऑफिस के स्टाफ आए हुए थे उनसे वो पूछ नहीं पाए.
"हम देर से आए थे तो हमको ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई. यहां पुलिस आई थी जो पहले ऑफिस के स्टाफ आए हुए थे उनसे हम पूछ नहीं पाए. पुलिस वाले आए हुए थे जो हमसे पूछे कि प्रदीप मनी यहीं रहते हैं तो हम बता दिए. दरवाजे का लॉक तोड़कर शव निकाला गया है."-राजकुमार, पड़ोसी रेल रेल कर्मी
पुलिस कर रही है मामले की जांच: वहीं घटना के विषय में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम रेलवे कॉलोनी गई थी. जहां प्रथम दृष्टया जांच के बाद सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिस क्वाटर में प्रदीप कुमार मनी रहते थे वहां के आसपास के लोगों ने ऑफ द कैमरा बताया कि प्रदीप कुमार मनी बेहद टैलेंटेड रेल अधिकारी थे. हालांकि आसपास के लोगों से उनका मेल जोल काफी कम था. ऐसे में हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि ऐसा क्या हुआ था कि प्रदीप कुमार मनी ने खुदखुशी कर ली.
"सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम रेलवे कॉलोनी गई थी जहां प्रथम दृष्टया जांच के बाद सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष नगर हाजीपुर