मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे टिकट कंफर्म कराने में बड़े खेल आए दिन उजागर हो रहे हैं. अब वीआईपी के नाम पर टिकट कंफर्म कराने का नया कारनामा सामने आया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बड़े पैमाने पर लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लेटर हेड बरामद हुए हैं. जिसपर नाम लिखकर रेलवे में जमा कर दिया जाता है और रेलवे का टिकट कंफर्म हो जाता है. इस खेल में कई टिकट दलाल काफी दिनों से चांदी काट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कैमूर से टिकट दलाल गिरफ्तार, फरार चल रहा था तीन बार का वारंटी मुन्ना
मुजफ्फरपुर पहुंची विशाखापट्टनम आरपीएफ: सांसदों के नाम पर टिकट कंफर्म कराने का ये मामला तब सामने आया जब आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की आरपीएफ टीम मुजफ्फरपुर पहुंची और आरपीएफ में दर्ज कई पुराने मामलों में जानकारी ली. फिर वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जानकारी जुटाई गई. इसके बाद विशाखापट्टनम आरपीएफ की टीम और सदर थाना पुलिस गोबरसही के श्रीनगर कॉलोनी पहुंची, जहां एक शातिर के घर पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस के आने से पहले शातिर फरार हो गया.
पीएनआर नंबर मैसेज से होती थी दललीः स्थानीय पुलिस ने बताया कि 200 से अधिक लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के नाम वाले लेटरपैड जब्त किए गए हैं. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों के ट्रेन टिकट दलाल श्रीनगर कॉलोनी निवासी मास्टरमाइंड को केवल पीएनआर नंबर मैसेज करते थे और वह मुजफ्फरपुर के सांसदों के लेटरपैड से ही टिकट की पुष्टि करता था. आंध्र प्रदेश की आरपीएफ टीम के साथ इंस्पेक्टर आर कुमार राव मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.
दलालों के बीच मचा हड़कंपः प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 1 जून 2022 को मारूपुलम आरपीएफ पोस्ट में टिकट दलाली को लेकर मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच पड़ताल के क्रम में कई चीजें आरपीएफ टीम के हाथ लगी है. इस मामले में वीआईपी कोटे पर सफर करने वाले यात्री से लेकर ट्रेन टिकट बुक कराने वाले तक को आरपीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद आरपीएफ को मुजफ्फरपुर के मास्टरमाइंड के बारे में पता चला. इसी आधार पर आरपीएफ अब जांच पड़ताल कर रही है.
कहां है यह मामला दर्ज : आर. कुमार राव ने मुजफ्फरपुर के सदर थाने में प्रतिवेदन दिया है. उन्होंने अपने प्रतिवेदन में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि आंध्र प्रदेश का मारूपुलम आरपीएफ पोस्ट में सांसदों के फर्जी लेटरपैड पर टिकट कंफर्म कराने को लेकर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज है. बता दें कि आर. कुमार राव विशाखापट्टनम के आरपीएफ पोस्ट वाल्टेयर डिवीजन (पूर्वी तटीय रेलवे) के रिजर्व अधिकारी हैं.