ETV Bharat / bharat

PSLV C-52 के प्रक्षेपण के साथ ISRO शुरू करेगा इस साल का अभियान - ISRO शुरू करेगा इस साल का अभियान

सोमवार को श्रीहरिकोटा (Shriharikota) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम ‘लांच पैड’ से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ( PSLV C-52) को रवाना किया जाएगा.

PSLV C-52
पीएसएलवी-सी52
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:27 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा और पीएसएलवी-सी52 (PSLV C-52) द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसरो का लक्ष्य एक वर्ष में 15 प्रयोग करना है. हालांकि, वर्ष 2020 से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण उस सीमा तक प्रयोग नहीं किया जा सका है. सामान्य दिनों में प्रति वर्ष 8 से 12 प्रयोगों की अनुमति होगी. लेकिन कोरोना की वजह से 2020 के बाद से रफ्तार धीमी हुई है. पिछले दो वर्षों से केवल चार प्रयोग किए गए थे.

बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय की ओर से कहा गया कि सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम ‘लांच पैड’ से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी52) को रवाना किया जाएगा. इसरो ने कहा कि पीएसएलवी सी52 को 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-04 उपग्रह को 529 किलोमीटर की सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए बनाया गया है.

पढ़ेंः गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों की भारत में चार मॉड्यूल में होगी ट्रेनिंग : इसरो अध्यक्ष

प्री-लॉन्च काउंटडाउन 13 तारीख को सुबह 4.29 बजे शुरू होगा. लगातार 25.30 घंटे तक उलटी गिनती जारी रखने के बाद वाहन आसमान का रूख करेगा. पीएसएलवी सी-52 आईएनएस-2-टीडी और इंस्पायरशॉट-1 उपग्रहों को ले जाएगा.

पीएसएलवी सी52 अभियान में दो और छोटे उपग्रहों को स्थापित किया जाएगा. ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग उपग्रह है जो हर मौसम में कृषि, वनस्पति, मृदा में नमी और अन्य चीजों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चित्र भेजेगा. इसरो के वैज्ञानिकों शनिवार को तिरुमाला और भगवान वेंकटेश्वरस्वामी का आशीर्वाद प्राप्त किया. वैज्ञानिक सुबह मंदिर पहुंचे. रंगनाइकुला के मंडपम में वैदिक विद्वानों ने आशीर्वाद दिया और तीर्थ प्रसादम सौंपा. श्रीहरिकोटा से रॉकेट लॉन्च करने से पहले स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रथा है.

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा और पीएसएलवी-सी52 (PSLV C-52) द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसरो का लक्ष्य एक वर्ष में 15 प्रयोग करना है. हालांकि, वर्ष 2020 से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण उस सीमा तक प्रयोग नहीं किया जा सका है. सामान्य दिनों में प्रति वर्ष 8 से 12 प्रयोगों की अनुमति होगी. लेकिन कोरोना की वजह से 2020 के बाद से रफ्तार धीमी हुई है. पिछले दो वर्षों से केवल चार प्रयोग किए गए थे.

बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय की ओर से कहा गया कि सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम ‘लांच पैड’ से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी52) को रवाना किया जाएगा. इसरो ने कहा कि पीएसएलवी सी52 को 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-04 उपग्रह को 529 किलोमीटर की सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए बनाया गया है.

पढ़ेंः गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों की भारत में चार मॉड्यूल में होगी ट्रेनिंग : इसरो अध्यक्ष

प्री-लॉन्च काउंटडाउन 13 तारीख को सुबह 4.29 बजे शुरू होगा. लगातार 25.30 घंटे तक उलटी गिनती जारी रखने के बाद वाहन आसमान का रूख करेगा. पीएसएलवी सी-52 आईएनएस-2-टीडी और इंस्पायरशॉट-1 उपग्रहों को ले जाएगा.

पीएसएलवी सी52 अभियान में दो और छोटे उपग्रहों को स्थापित किया जाएगा. ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग उपग्रह है जो हर मौसम में कृषि, वनस्पति, मृदा में नमी और अन्य चीजों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चित्र भेजेगा. इसरो के वैज्ञानिकों शनिवार को तिरुमाला और भगवान वेंकटेश्वरस्वामी का आशीर्वाद प्राप्त किया. वैज्ञानिक सुबह मंदिर पहुंचे. रंगनाइकुला के मंडपम में वैदिक विद्वानों ने आशीर्वाद दिया और तीर्थ प्रसादम सौंपा. श्रीहरिकोटा से रॉकेट लॉन्च करने से पहले स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रथा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.