पटनाः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 'साइकिल गर्ल' ज्योति से फोन पर बात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने ज्योति के पिता के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही ज्योति और उसके परिवार को पर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. ज्योति से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने पढ़ाई जारी रखने की बात कही है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी. वहीं इसके बाद ज्योति ने कहा कि वो प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलना चाहती है और उन्होंने भी मिलने का वादा किया है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का हार्ट अटैक से निधन
कांग्रेस नेता ने दिया शोक संवेदना पत्र
प्रियंका गांधी के ज्योति से बातचीत करने के बाद कांग्रेस नेता मशकूर अहमद उस्मानी ने प्रियंका गांधी द्वारा हस्ताक्षरित शोक संवेदना पत्र ज्योति को सौंपा. इस दौरान साइकिल गर्ल ज्योति का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह मन लगाकर पढ़ने का वक्त है. आपकी पढ़ाई का पूरा खर्च अब कांग्रेस के जिम्मे है.
ज्योति कैसे बनी साइकिल गर्ल?
दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की ज्योति कुमारी गत वर्ष लॉकडाउन में हरियाणा के गुड़गांव से 1200 किमी साइकिल चलाकर अपने बीमार पिता को घर लाने के बाद चर्चा में आयी थी. ज्योति के इस साहसिक कारनामे के बाद लोग उसे ‘साइकिल गर्ल’ के नाम से जानने लगे.
इसे भी पढ़ेंः कौन है साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी, जिसके सिर से उठा पिता का साया, पढ़ें...
ज्योति को मिला प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार
देश-विदेश की मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद ज्योति कुमारी को इस साल प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से भी नवाजा गया. पुरस्कार वितरण के समय हुए वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ज्योति के इस साहसिक कारनामे की प्रशंसा की. इसके बाद बिहार सरकार ने ज्योति कुमारी को नशामुक्ति का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया.