भीलवाड़ा. जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 6 करोड़ 75 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं. साथ ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. भारी मात्रा में नकदी होने पर पुलिस ने अवैध लेनदेन की आशंका के चलते इनकम टैक्स विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को जांच के लिए सूचना भेजी है. पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां से लेकर आए और कहां देने जा रहे थे.
भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने प्रताप नगर थाने में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध पैसों के कारोबार पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया है. उन्होंने बताया कि प्रतापनगर थाना पुलिस के कांस्टेबल बनवारी व असलम प्रताप नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उनको मुखबिर की सूचना मिली कि एक गाड़ी में अवैध रूप से पैसे परिवहन हो रहा है.
जिस पर प्रताप नगर थाने के कांस्टेबल बनवारी व असलम ने प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा को सूचना दी. इस पर पुलिस ने शहर के आवरी माता चौराहे के पास सफेद रंग की गुजरात पासिंग क्रेटा गाड़ी को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी में बेठे दोनों युवकों के संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर गाड़ी को प्रतापनगर थाने लेकर आए. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी की सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी में पीछे डिग्गी व आगे की सीट के नीचे बने अस्थाई बॉक्स में काफी मात्रा में पैसे दिखाई दिए.
इसे भी पढ़ें - IPL Betting Busted in Dholpur : तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख 54 हजार रुपए बरामद...करोड़ों के टर्नओवर के दस्तावेज मिले
जिसकी सूचना भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व सीओ सदर रामचंद्र चौधरी को दी गई. साथ ही विशेष टीम का गठन किया गया. कैमरे के सामने पुलिस ने नोटों की गिनती शुरू की. पुलिस ने जब्त नोटों की गिनती के लिए बैंक से तीन मशीन मंगवाई. पुलिस की ओर से की गई गिनती में बॉक्स में से 6 करोड़ 75 लाख रुपए नकद मिले हैं. पुलिस ने नोटों को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही अवैध लेनदेन की आशंका के चलते इनकम टैक्स विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को भी सूचना दी है.
पकड़े गए युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने कहा कि गाड़ी में गुजरात के मेहसाणा जिले के राहुल चावड़ा व जयदीप चावड़ा बैठे थे. पुलिस दोनों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.
इतनी बड़ी राशि देखकर पुलिस भी हैरान - गाड़ी की प्रारंभिक तलाशी के दौरान कुछ भी नजर नहीं आया. लेकिन जब पुलिस ने कार की डिग्गी की सीट को खोलकर देखा तो वहां बॉक्स बना पाया गया. वहीं आगे की सीट के नीचे भी ऐसा एक बॉक्स मिला. इन बॉक्स में ये नोट भरे हुए थे. इन नोटों को दो बोरे में भरकर थाने लाया गया और गिनती की गई. इतनी बड़ी मात्रा में रुपए देखकर पुलिस भी एक बार हैरान रह गई.
अधिकतर नोट 500 के कुछ 2000 के भी- गाड़ी के बॉक्स में रखे गए नोटों की जब पुलिस ने गिनती शुरू की तो अधिकतर नोट 500 के पाए गए. कुछ 2000 के नोटों की गड्डी भी पाई गई. पुलिस को नोट गिनने के दौरान 3 घंटे से भी अधिक का समय लगा. नोट गिनने की तमाम प्रक्रिया वीडियो कैमरे से रिकॉर्डिंग की गई. जब्त राशि को गिनने के दौरान बैंक से नोट गिनने की तीन मशीनें मंगाई गई. जब पुलिस ने वीडियो कैमरे के सामने नोट गिनने की शुरुआत की तो एक मशीन हीट हो गई. इसके बाद दो मशीनों से ही नोटों की गिनती की गई.