ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एम्स ऋषिकेश से देश के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड ने उनकी जीवन की धारा को बदलने में भूमिका निभाई है.
पीएम ने कहा, आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है. आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं. और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है.
उन्होंने कहा कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में देवभूमि ने अपना झंडा गाड़ दिया है. इसके लिए आप सभी अभिनंदन के अधिकारी है. उत्तराखंड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों की जीवन धारा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस भूमि से मेरा नाता मर्म का भी है, कर्म का भी है. सत्व का भी है, तत्व का भी है.
पीएमओ ने बताया था कि देश में अब तक कुल 1224 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है. इनमें से 1100 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगा.
PMO ने कहा, भारत की चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए यह सबूत है कि कोविड-19 महामारी सामने आने के बाद सरकार की ओर से सक्रियता से प्रयास किए गए. PMO ने कहा कि देश के सभी जिलों में PSA ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना पहाड़ी, द्वीपीय और कठिन भू-भागों की जटिल चुनौतियों का सामना करते हुए की गई है. इन PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए 7000 से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रौद्योगिकी की मदद से इन संयंत्रों की निगरानी भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जानिए क्या है पीएम स्वामित्व योजना और कैसे पूरा हो रहा मालिकाना हक का सपना