ETV Bharat / bharat

कोरोना पर चर्चा : पीएम मोदी हुए हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री के कायल, प्रशंसा में किए ट्वीट - पीएम स्वास्थ्य मंत्री राज्य सभा भाषण

संसद के मानसून सत्र में दो दिनों तक काफी हंगामा हुआ. हालांकि, आम सहमति बनने के बाद दूसरे दिन राज्य सभा में करीब चार घंटे तक कोरोना महामारी के विषय पर चर्चा हुई. देश में कोरोना प्रबंधन, टीकाकरण नीति के कार्यान्वयन और तीसरी लहर की आशंका को लेकर कई सदस्यों ने अपनी बातें रखीं. विस्तृत चर्चा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसके बाद विस्तृत जवाब दिया. पीएम मोदी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियोंं के वक्तव्य की सराहना की है.

पीएम मोदी हुए हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री के कायल
पीएम मोदी हुए हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री के कायल
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:35 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कोविड-19 मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के भाषण की सराहना की. उन्होंने एक ट्वीट में सभी से मंडािविया के भाषण को सुनने का आग्रह भी किया. बता दें कि मंडाविया ने कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश के बाद राज्य सभा में विस्तृत बयान दिया था.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'श्री मनसुख मंडाविया के इस व्यापक भाषण में कोविड-19 से संबंधित कई पहलुओं को व्यावहारिक और संवेदनशील तरीके से शामिल किया गया है. मैं आप सभी से उनकी टिप्पणियों को सुनने का अनुरोध करता हूं.'

राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री के संबोधन के बाद पीएम का ट्वीट
राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री के संबोधन के बाद पीएम का ट्वीट

कोविड-19 की महामारी की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सरकार की पर्याप्त तैयारियां होने का भरोसा दिलाते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि कई भारतीय कंपनियां अपने कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन बढ़ा रही हैं तथा देश की दो कंपनियां बच्चों के वास्ते टीके बनाने के लिए परीक्षण के विभिन्न चरण में हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बात का पूरा प्रयास कर रही है कि देश के सभी व्यस्क लोगों का यथाशीघ्र टीकाकरण पूरा कर लिया जाए.

मंगलवार को मोदी ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के भाषण की भी प्रशंसा की. पीएम ने कहा कि उनके सहयोगी पुरी ने कई महत्वपूर्ण बिंदु बनाए और वैश्विक महामारी से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को स्पष्ट रूप से समझाया.

हरदीप पुरी के संबोधन पर पीएम मोदी का ट्वीट
हरदीप पुरी के संबोधन पर पीएम मोदी का ट्वीट

मंडाविया ने महामारी से निपटने के लिए मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का कड़ा बचाव किया और कहा कि देश में टीकों का उत्पादन बढ़ रहा है और सभी वयस्कों को जल्द से जल्द टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुरी ने महामारी के प्रबंधन के सरकार के प्रयासों का बचाव किया और विपक्षी दलों पर स्वास्थ्य संकट का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

मंडाविया ने राज्यसभा में अपने बयान में कहा था कि भारत बायोटेक की ओर से नाक में डाली जाने वाली दवा का ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले तक देशभर के लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा, इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें देश के वैज्ञानिकों की योग्यता पर पूरा यकीन है. उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए भी कोरोना टीका बना रहीं कंपनियों ने ट्रायल शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना टीके की दोनों खुराक कब तक मिलेगी, सरकार ने संसद में दी जानकारी

मंडाविया ने कहा 'चरणबद्ध तरीके से शुरू हुआ टीकाकरण कार्यक्रम अच्छी तरह चल रहा है. राज्यों को 15 दिन पहले, उन्हें दिए जाने वाले टीकों के बारे में सूचना दे दी जाती है जिसके अनुसार वह टीकाकरण केंद्र खोलने की योजना बना सकते हैं. अभी हर दिन 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और टीकों की उपलब्धता बढने के साथ साथ यह संख्या भी बढ़ती जाएगी.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कोविड-19 मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के भाषण की सराहना की. उन्होंने एक ट्वीट में सभी से मंडािविया के भाषण को सुनने का आग्रह भी किया. बता दें कि मंडाविया ने कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश के बाद राज्य सभा में विस्तृत बयान दिया था.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'श्री मनसुख मंडाविया के इस व्यापक भाषण में कोविड-19 से संबंधित कई पहलुओं को व्यावहारिक और संवेदनशील तरीके से शामिल किया गया है. मैं आप सभी से उनकी टिप्पणियों को सुनने का अनुरोध करता हूं.'

राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री के संबोधन के बाद पीएम का ट्वीट
राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री के संबोधन के बाद पीएम का ट्वीट

कोविड-19 की महामारी की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सरकार की पर्याप्त तैयारियां होने का भरोसा दिलाते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि कई भारतीय कंपनियां अपने कोविड-19 रोधी टीकों का उत्पादन बढ़ा रही हैं तथा देश की दो कंपनियां बच्चों के वास्ते टीके बनाने के लिए परीक्षण के विभिन्न चरण में हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बात का पूरा प्रयास कर रही है कि देश के सभी व्यस्क लोगों का यथाशीघ्र टीकाकरण पूरा कर लिया जाए.

मंगलवार को मोदी ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के भाषण की भी प्रशंसा की. पीएम ने कहा कि उनके सहयोगी पुरी ने कई महत्वपूर्ण बिंदु बनाए और वैश्विक महामारी से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को स्पष्ट रूप से समझाया.

हरदीप पुरी के संबोधन पर पीएम मोदी का ट्वीट
हरदीप पुरी के संबोधन पर पीएम मोदी का ट्वीट

मंडाविया ने महामारी से निपटने के लिए मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का कड़ा बचाव किया और कहा कि देश में टीकों का उत्पादन बढ़ रहा है और सभी वयस्कों को जल्द से जल्द टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुरी ने महामारी के प्रबंधन के सरकार के प्रयासों का बचाव किया और विपक्षी दलों पर स्वास्थ्य संकट का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

मंडाविया ने राज्यसभा में अपने बयान में कहा था कि भारत बायोटेक की ओर से नाक में डाली जाने वाली दवा का ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले तक देशभर के लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा, इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें देश के वैज्ञानिकों की योग्यता पर पूरा यकीन है. उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए भी कोरोना टीका बना रहीं कंपनियों ने ट्रायल शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना टीके की दोनों खुराक कब तक मिलेगी, सरकार ने संसद में दी जानकारी

मंडाविया ने कहा 'चरणबद्ध तरीके से शुरू हुआ टीकाकरण कार्यक्रम अच्छी तरह चल रहा है. राज्यों को 15 दिन पहले, उन्हें दिए जाने वाले टीकों के बारे में सूचना दे दी जाती है जिसके अनुसार वह टीकाकरण केंद्र खोलने की योजना बना सकते हैं. अभी हर दिन 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और टीकों की उपलब्धता बढने के साथ साथ यह संख्या भी बढ़ती जाएगी.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.