मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा (train accident in munger) होने से बच गया. जमालपुर के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस वजह से जमालपुर-भागलपुर और जमालपुर-किऊल रेलखंड पर 1 दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हो गई. वहीं इस घटना के बाद रेल प्रशासन को कई जगहों पर ट्रेनों को रोकना पड़ रहा है. जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें
चार डिब्बे पटरी से उतरी: जानकारी के अनुसार जमालपुर लोको यार्ड से प्लेटफार्म पर साइटिंग के दौरान जमालपुर-साहिबगंज वर्दवान पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार की सुबह पटरी से उतर गई. वहीं इस घटना में पैसेंजर ट्रेन के चार डब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस वजह से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पटरी से ट्रेन के डिब्बे उतर जाने के बाद रेलवे का राहत और बचाव दल उसे वापस पटरी पर लाने में जुटा हुआ है.
बड़ी ट्रेने जहां-तहां खड़ीः इस दुर्घटना में लोग सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. ट्रेन के डिब्बों के डिरेल होने का कारण पता नहीं चला है. कयास लगाया जा रहा है कि ट्रैक में गड़बड़ी की वजह से ऐसी घटना हुई है. पैसेंजर ट्रेन के चार डब्बे के पटरी से उतर जाने की वजह से जमालपुर जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन में ट्रेनें प्रभावित हो गई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की तरफ से जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा से आ रही सुपर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें यहां वहां खड़ी है.