पटनाः बिहार के पटना में सोनू सूद एक निजी कार्यक्रम में शमिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोनू सूद से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. पप्पू यादव ने सोनू सूद के कार्य की जमकर तारीफ की. कहा कि रुपये सब के पास होता है, लेकिन कुछ लोग ही होते हैं, जो मदद के लिए आगे आते हैं. इस दौरान दोनों एक साथ सुबह का नाश्ता भी किया.
यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन के बाद बोली गरीब महिला- 'सोनू सर की वजह से मुझे मिला नया जीवन'
लोगों की मदद करते रहते हैं अभिनेताः सोनू सूद हमेशा सामाजिक काम में लगे रहते हैं. फिल्मी दुनिया से समय मिलने के बाद लगातार लोगों की मदद करते नजर आते हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुआएं कमाने से बेहतर खुशी कहीं नहीं मिलती है. कैमरा रोल होकर बंद हो जाता है, लेकिन दुआएं दिन रात असर करती है, इसलिए वे सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं. उनके प्रयासों से किसी को मदद मिल जाती है, इससे बड़ी खुशी उनके लिए कुछ नहीं.
"कैमरा रोल होकर बंद हो जाता है, लेकिन लोगों से मिली दुआ कमाने से बेहतर खुशी मिलती. लोगों से मिली दुआ असर करती है. लोगों को हमसे मदद मिल जाती है, यही मेरे लिए खुशी है." -सोनू सूद, अभिनेता
पप्पू यादव ने की मुलाकातः बुधवार को होटल मौर्या में सोनू सूद से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे. पप्पू यादव और सोनू सूद ने एक साथ सुबह का नाश्ता किया. दोनों ने एक दूसरे के सामाजिक कार्यों को सराहा. इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि सोनू सूद से उनका पारिवारिक रिश्ता है. सोनू सूद मुंबई के उन गिने-चुने चुनिंदा कलाकारों में हैं जो अपने अभिनय कार्य के अलावा समाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं. कोरोना के समय जिस प्रकार सोनू सूद ने काम किया और आज भी जिस प्रकार वह निरंतर कार्य कर रहे हैं, यह वाकई में मिसाल है. सोनू सूद समाज के रियल हीरो हैं.
सुनील दत्त ने भी किए सामाजिक काम : पप्पू यादव ने कहा कि सुनील दत्त और दिलीप साहब के बाद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में शत्रुघ्न सिन्हा और राज बब्बर जैसे अभिनेता हुए जो सामाजिक कार्यों में रुचि दिखाएं. आज के समय इंडस्ट्री में यंग जेनरेशन में जिस प्रकार सोनू सूद सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभा रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं, यह कईयों के लिए प्रेरणादायक है. पैसा बहुत लोगों के पास होता है लेकिन उसे सामाजिक कार्यों में खुले दिल से खर्च करने का जिगरा बहुत कम लोगों के पास होता है.
"कोरोना के समय सोनू सूद ने जो काम किया, वह सराहनीय है. सोनू जी अभिनय के अलावा समाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं. इनसे मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है, इसलिए मिलने के आ गए हैं. यंग जेनरेशन में जिस प्रकार सोनू सूद सामाजिक काम कर रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं, ये कईयों के लिए प्रेरणादायक हैं. " -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो