पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती (Crime In Patna) दे रहे है. अपराधियों ने राजधानी के पत्रकार नगर में भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बीजेपी के पूर्व विधायक के दो भाईयों को गोलियों से भून (Former BJP MLA Brother murder in Patna) दिया. काली मंदिर रोड में मंगलवार की शाम चितरंजन शर्मा के दो भाईयों शंभू शरण और गौतम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड में नीमा निवासी पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह का हाथ बताया जा रहा है. बताया जाता है कि आरोपी जिस बाइक से आए थे, उस पर प्रेस लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें-सिवान: पूर्व मुखिया प्रत्याशी की UP में हत्या, पैसे के लेन-देन में मारी गोली
बीच सड़क पर गोलियों की बौछार: पत्रकार नगर थाने के पास ही बदमाशों ने बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों द्वारा चलायी जा रही गोली के शिकार हुए चितरंजन के भाई बीच सड़क पर गिरकर काफी देर तक छटपटाते रहे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, देर रात इलाज के दौरान शंभू ने भी दम तोड़ दिया.
7 एमएम और 9 एमएम के हथियार फायरिंग: घटनास्थल पर पहुंचे पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि 7 एमएम और 9 एमएम के हथियार से अपराधियों ने फायरिंग की है. घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं. फिलहाल प्रारंभिक रूप में छानबीन करने के दौरान पांडव गिरोह का नाम सामने आ रहा है.
'घटना का कारण गैंगवार बताया जा रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है. घटनास्थल से 4 खोखे बरामद किए गए हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल अपराधियों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना.
काफी देर से पीछा करने के बाद मारी गोली: पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मे आज शाम सात बजे के करीब बाइक सवार दो अपराधियों ने गौतम और शंभू नाम के दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिन दो युवकों को गोली लगी थी. मरने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई हैं. शम्भू शर्मा दिल्ली मे चार्टेड अकाउंटेंट था. जबकि दूसरा पटना मे रहकर पढ़ाई करता था.
घटनास्थल पर पहुंचे पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि देर शाम इस घटना की जानकारी मिली. धनोरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव के रहने वाले दो सहोदर भाईयों का अपराधियों ने काफी देर तक पीछा करने के बाद गोली मार दी. वहीं, एसएसपी ने बताया कि एक ही गांव दो परिवारों की पुरानी अदावत चलती आई है. फिलहाल प्रारंभिक जांच के दौरान पांडव गिरोह के सरगना की भूमिका मामले पर भी जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब हो कि एक महीने पहले ही पूर्व विधायक के चाचा और भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: मां की आंखों के सामने ही बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बोला- ले जाओ इसे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP