पालघर : महाराष्ट्र के बोईसर-पालघर मार्ग पर दिनदहाड़े एक सिरफिरे युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या (palghar girl dies in firing) कर दी. वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन सफल ना होने पर वह घटनास्थल से भाग निकला. लेकिन बाद में वह आर्मी की गाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर लेता है. बोईसर पुलिस के मुताबिक घटना टिमा हॉस्पिटल रेलवे फ्लाईओरवर के पास दोपहर 3.30 बजे की है. बोईसर थाने के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी कृष्ण यादव ने नेहा महतो (26) पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली (Girl shot from point blank range) चलाई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, युवती पर गोली चलाने के बाद आरोपी कृष्णा ने खुद पर भी बंदूक तानकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. उसके बाद वह अपने दोस्त के साथ गाड़ी से वहां से फरार हो गया. बाद में वह आर्मी की ट्रक के आगे कूद जाता है, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है और पिस्तौल भी बरामद कर लिया है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक ने पहले युवती के सिर में गोली मारी फिर खुद को भी मारने की कोशिश की. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि पिस्तौल में कुछ दिक्कत आने के कारण गोली फायर नहीं हुई. बाद में वह घटनास्थल से भागता है और फिर आगे एक आर्मी की गाड़ी के आगे कूद कर खुदकुशी कर लेता है. पुलिस को आशंका है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग में यह घटना हुई. इस मामले की जांच बोईसर एमआईडीसी पुलिस कर रही है.