ETV Bharat / bharat

No Confidence Motion : पीएम मोदी बोले- फिर से मणिपुर में शांति बहाल होगी, सभी लोग मिलकर समाधान निकालेंगे - No Confidence Motion

एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने जमकर पलटवार किया (pm narendra modi reply in lok sabha). मोदी ने कहा कि इन लोगों को देश के परिश्रम पर विश्वास नहीं है पराक्रम पर विश्वास नहीं है.

pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 8:33 PM IST

संसद में पीएम मोदी

नई दिल्ली : एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर निशाना साधा (No confidence motion pm modi Reply). प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के आरोपों का एक-एक कर करारा जवाब दिया. मोदी ने कहा कि देश की जनता ने सरकार के प्रति बार-बार जो विश्वास जताया है, उसके लिए नागरिकों का आभार व्यक्त करने आया हूं.

मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि उन्हीं का टेस्ट है जो इसे लाए. मोदी ने कहा कि 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार वापस आएगी. मोदी ने कहा 'विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है. आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे.'

मोदी ने कहा कि 'कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है... विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से ज्यादा महत्वपूर्ण दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है. मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है.'

सुनिए मोदी ने क्या कहा

इधर से सेंचुरी लगी और उधर से नो-बॉल, नो-बॉल हो रहा : मोदी ने कहा कि 'आप लोग जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव के लिए हैं, और अपने कट्टर दुश्मन के साथ जुटे.आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं.' विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे.' इधर से सेंचुरी लगी और उधर से नो-बॉल, नो-बॉल हो रहा है. विपक्ष को तैयारी करके आना चाहिए था.

अधीर के प्रति पूरी संवेदना : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार अधीररंजन का अपमान करती है. उनको हर बार क्यों दरकिनार कर दिया जाता है. अधीर के प्रति मेरी पूरी संवेदना.

साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए : मोदी ने कहा कि जब चारों तरफ संभावनाएं ही संभावनाएं हैं तो इन्होंने जनता के आत्मविश्वास तो तोड़ने की विफल कोशिश की है. आज भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है. आज भारत के गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा हुआ है. आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच साल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. आईएमएफ और डब्ल्यूएचओ ने भारत की तारीफ की है.

मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ करते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इससे तीन लाख लोगों की जान बची है. यूनिसेफ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के पचास हजार रुपये बच रहे हैं. लेकिन कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को अविश्वास है.

  • #WATCH | PM Narendra Modi speaks on Manipur; says, "Both the state and central governments are doing everything possible to ensure that the accused get the strictest punishment. I want to assure the people that peace will be restored in Manipur in the coming time. I want to tell… pic.twitter.com/cgI7RqSWs4

    — ANI (@ANI) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष के काले कपड़ों पर किया कमेंट : मोदी ने कहा कि देश में कुछ अच्छा होता है तो उस पर नजर न लगें इसके लिए काला टीका लगाना जरूरी है. शायद इसीलिए विपक्ष के कुछ लोग काले कपड़े पहनकर आए.

'इन्होंने जिसका बुरा चाहा उसका अच्छा हुआ' : मोदी ने कहा विपक्ष के लोगों को सीक्रेट वरदान मिला है. ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका अच्छा ही होगा. एक उदाहरण देखिए कि 20 साल हो गए क्या कुछ न किया, लेकिन देखिए.

इन लोगों ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर डूब जाएगा. बाहर के विद्वानों को लाते थे कि शायद उनकी बात मान ली जाए. जब इन लोगों ने बैंकों का बुरा चाहा तो बैंकों का अच्छा ही हुआ. ये लोग जो एनपीए का डेंट लगाकर गए थे, वह भी खत्म हो गया. दूसरा उदाहरण रक्षा के हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल है. जिसके बारे में इन लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा. इन्होंने कहा कि एचएएस खत्म हो गया है, तबाह हो गया है. इतना ही नहीं जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है वैसा ही एचएएच फैक्टरी के दरवाजे पर सभा कर मजदूरों का वीडियो शूट किया गया. लेकिन आज एचएएस सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है. एचएएल ने अपना सबसे ज्यादा रेवन्यू अचीव किया है. वहां के कर्मचारियों को उकसाने के बावजूद एचएएस देश की आन-बान और शान बनकर उभरा है.

तीसरा उदाहरण एलआईसी है. इन्होंने कहा कि एलआईसी बर्बाद हो गई. गरीबों का पैसा डूब गया है, लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए सलाह है ये लोग जिसे गाली दें आप उस पर पैसा लगा दें.

  • #WATCH अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दैरान विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। pic.twitter.com/VROoUsGXMj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये जैसे देश को कोसते हैं, लोकतंत्र को कोसते हैं,ये मजबूत होने वाला है. मोदी ने कहा कि इन लोगों को देश के परिश्रम पर विश्वास नहीं है पराक्रम पर विश्वास नहीं है.

कांग्रेस के पास न नीति है न नीयत : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीति है न ही नीयत है. यही कारण है कि कांग्रेस के शासन में देश कंगाल होने की स्थिति में था. अर्थव्यवस्था झूलती रहती थी, लेकिन 2014 के बाद भारत ने टॉप पांच में अपनी जगह बना ली. लेकिन ये कठोर परिश्रम से हुआ है. इसी की वजह से देश आज इस मुकाम पर पहुंचा है. ये प्लानिंग और परिश्रम बना रहेगा और इसका परिणाम ये होगा कि हम देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

'2028 में आप फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे' : 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो देश पहले तीन में होगा. मोदी ने कहा कि ये लोग अविश्वास से भरे हुए हैं. जब शौचालयों की बात की तब सवाल उठाए. जब जन धन खाते खोलने की बात की तो सवाल उठाए. योग की बात की तो मखौल उड़ाया गया. स्टॉर्टअप की बात की तो भी सवाल उठाए. डिजिटल इंडिया की बात की तो मजाक उड़ाया, मेक इंडिया की बात की तो मजाक उड़ाया. कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्होंने भारत की सामर्थ्य पर कभी भरोसा नहीं किया. ये विश्वास किस पर करते थे. पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था, आए दिन आतंकवादी भेजता था और बाद में मुकर जाता था लेकिन इनको पाकिस्तान से प्रेम था ये उस पर विश्वास कर लेते थे.

इनको भारत की सेना पर भरोसा नहीं था, दुश्मन के दावों पर था : पाकिस्तान कहता था कि आतंकी हमले होते रहेंगे और बातचीत भी होगी. कश्मीर आतंकवाद की आग में सुलग रहा था, लेकिन इनका विश्वास वहां की जनता पर नहीं था बल्कि पाकिस्तान और अलगाववादियों पर था. भारत ने एयरस्ट्राइक किया, इनको भारत की सेना पर भरोसा नहीं था, दुश्मन के दावों पर था.

'भारत की वैक्सीन पर नहीं था भरोसा' : कोरोना की महामारी में भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई लेकिन इनको उस पर भी भरोसा नहीं था. विदेशों को भरोसा है, वहां के वैज्ञानिकों को भरोसा है, लेकिन इनको नहीं है.

कांग्रेस घमंड में चूर, उसे जमीन नहीं दिखाई देती : मोदी ने कहा कि कांग्रेस घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे जमीन नहीं दिखाई दे रही है. 61 साल से तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस, पश्चिम बंगाल के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. त्रिपुरा में कांग्रेस को 35 साल से जीत नहीं मिली. वहां के लोग कह रहे हैं कांग्रेस कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. इसी तरह ओडिशा में 28 साल से एक ही जवाब मिल रहा है कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. नागालैंड का भी यही हाल है. आंध्र प्रदेश और दिल्ली में इनका क्या हाल है वह भी सब जानते हैं.

'यूपीए का अंतिम संस्कार कर जश्न मना रहे' : पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु में इन्होंने यूपीए का क्रिया-कर्म किया और उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतंत्र के मुताबिक मुझे तभी सहानुभूति व्यक्ति करनी चाहिए थी, लेकिन देरी में मेरा कसूर नहीं है आप एक ओर यूपीए का क्रिया-कर्म कर रहे थे और जश्न भी बना रहे थे. जश्न किस बात का खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का. आप जश्न बना रहे थे दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल बता रहे थे. ये गठबंधन लेकर आप जनता के बीच जाएंगे.

लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं जानते : आप जिसके पीछे चल रहे हो उसको इस देश की जबान और संस्कार की समझ नहीं बची है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं जानते. जिन्हें सिर्फ नाम का सहारा है उन्हीं के लिए कहा गया है कि 'दूर युद्ध से भागते नाम रखा रणधीर. भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर.'

मोदी ने कहा कि इनकी मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको एनडीए का ही सहारा लेना पड़ा है. लेकिन आदत के मुताबिक इनका आई इनको छोड़ता नहीं है इसलिए दो घमंड के आई पिरो दिए. पहला आई 26 दलों का घमंड और दूसरा अपना घमंड.

अपने नाम से योजनाएं चलाईं, हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया : मोदी ने कहा कि कोई चीज इनकी अपनी नहीं है. अपने नाम से योजनाएं चलाईं फिर हजारों करोड़ के घोटाले किए. अस्पतालों में नाम इनके लेकिन इलाज नहीं था. वोटरों को लुभाने के लिए गांधी नाम भी चुरा लिया. चुनाव चिह्न से लेकर सबकुछ. पहले दो बैल. बछड़े फिर हाथ का पंजा. ये साफ दिखाता है कि सबकुछ एक परिवार के हाथ केंद्रित हो चुका है.

'इंडिया गठबंधन नहीं है घमंडिया गठबंधन है' : मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं है, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आप किसके साथ कहां पहुंचे हैं. बंगाल में विरोध लेकिन यहां साथ. अधीर बाबू 1991 पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव क्या व्यवहार हुआ था ये इतिहास में दर्ज है. पिछले साल वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की उनके साथ दोस्ती कर बैठे. लेकिन आप जनता जनार्दन से पाप कैसे छिपा पाओगे.

'कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद' : मोदी ने कहा कि अभी हालात ऐसे हैं इसलिए हाथों में हाथ, जहां हालात बदले फिर छुरियां भी निकलेंगी. घमंडिया गठबंधन परिवारवाद का प्रतीक है. परिवारवाद का नुकसान देश के सामान्य नागरिकों को उठाना पड़ता है. कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद है. इन्होंने कइयों का हक मारा है. ये बाबा साहेब का मजाक उड़ाते थे. बाबू जगजीवन राम को प्रताड़ित किया. चौधरी चरण सिंह जैसे कितने नाम गिनाए जाएं. जो दरबारी नहीं थे उनके पोट्रेट लगाने में भी झिझक होती थी.

लकां हनुमान ने नहीं जलाई उनके घमंड ने जलाई, 400 से 40 हो गए : मोदी ने कहा कि कभी-कभी सच भी निकल जाता है. लंका हनुमान ने नहीं जलाई उनके घमंड ने जलाई. जनता जनार्दन भी भगवान का रूप है. इसलिए 400 से 40 हो गए. देश की जनता आपको सोने नहीं देती है. 2024 में भी सोने नहीं देगी. कभी इनके जन्मदिन पर हवाई जहाज पर केक काटे जाते थे. आज उस हवाई जहाज पर वैक्सीन जाता है. कभी ड्राइक्लीन के लिए कपड़े हवाई जहाज से जाते थे. आज हवाई चप्पल वाला गरीब हवाई जहाज में उड़ रहा है. नौसेना के जहाज मौज-मस्ती के लिए मंगवा लेते थे, आज दूर देश में फंसे लोगों को निकालने के काम ये आ रहे हैं.

मोदी ने कहा कि लोगों को गरीब का बेटा यहां होने से परेशानी हो रही हैं. सच्चाई तो ये है कि देश की जनता ने दो-दो बार, 30 साल के बाद के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी. लेकिन इनको चुभन है कि गरीब का बेटा यहां कैसे बैठा है. कल यहां दिल से बात करने की बात कही गई थी. उनके दिमाग की हालत को तो लंबे समय से जानता हूं अब उनके दिल का भी पता चल गया. इनका मोदी प्रेम तो ऐसा है कि 24 घंटे सपने में आता है. भाषण देते समय पानी भी पिया तो कहते हैं कि मोदी को पानी पिला दिया. गर्मी में जनता के लिए चला गया तो कहते हैं मोदी को पसीना ला दिया.

मोदी ने गीत की पंक्ति कही, डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत. इतने पर भी आस्मांवाला गिरा दे बिजलियां. कोई बतला दे भला ये डूबता क्या करे.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट को बार-बार लांच करने की कोशिश कर रही है.उनका लॉन्चिंग फेल होता है, नफरत जनता से करते हैं. लेकिन पीआर वाले कहते हैं मोहब्बत की दुकान, लेकिन हम कहते हैं कि ये है नफरत की दुकान है, लूट की दुकान, भ्रष्टाचार है, परिवारवाद है, इस दुकान ने इमर्जेंसी बेची है, बंटवारा बेचा है, सिखों पर अत्याचार बेचा है. शर्म करो तुमने सेना का स्वाभिमान बेचा है.

मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी गमले में मूली नहीं उगाई वह खेतों को देखकर हैरान होने ही होने हैं. जो कभी जमीन पर उतरे ही नहीं, जिन्होंने गाड़ी का शीशा उठाकर गरीबी देखी है उन्हें सब हैरान करने वाला लग रहा है.

'नई दुकान पर भी लग जाएगा ताला' : मोदी ने कहा कि इनकी नई दुकान पर भी ताला लग जाएगा. जनता इनको सुधार देगी. चुनाव जीतने के लिए अनाप सनाप वादों के कारण जनता पर बोझ डाले जा रहे हैं. घमंडिया गठबंधन की आर्थिक नीतियों को देखते हुए देशवासियों को सत्य समझाना चाहता हूं. ये इकॉनामी को डुबाने की गारंटी हैं. ये अस्थिरता की गारंटी हैं, ये करप्सन की गारंटी हैं. ये परिवारवाद की गारंटी हैं. ये बेरोजगारी की गारंटी हैं. ये आतंक और हिंसा की गारंटी हैं. ये भारत को दो शताब्दी पीछे पहुंचने की गारंटी हैं.

'लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता वह सुनाने के लिए तो तैयार होते, सुनने का धैर्य नहीं है' : पीएम के भाषण के दौरान राहुल गांधी समेत कई सांसदों ने वॉकआउट किया. इस पर मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता वह सुनाने के लिए तो तैयार होते हैं लेकिन सुनने का धैर्य नहीं होता. अपशब्द कहते हैं भाग जाते हैं.

'मणिपुर का मिलकर समाधान निकालेंगे' : मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मणिपुर हिंसा का सब लोग मिलकर समाधान निकालेंगे. देश मणिपुर के साथ है. फिर से शांति बहाल होगी. मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्ष्म्य है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...Kal yahan dil se baat karne ki baat bhi kahi gayi thi. Unke dimag ke haal ko toh desh lambe samay se janta hai. Lekin ab unke dil ka pata bhi chal gaya. Their 'Modi love' is strong that they even dream of Modi. If Modi drinks water… pic.twitter.com/e52vrI14AV

    — ANI (@ANI) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा कि 'मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहूंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.'

राहुल के बयान को लेकर मोदी ने कहा कि ये लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं. वंदेमातरम चेतना का स्वर बन गया था. उन्होंने तुष्टीकरण के कारण वंदे मातरम के भी टुकड़े किए. टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की थी. बुधवार को भी सदन में चर्चा जारी रही और राहुल गांधी, स्मृति ईरानी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पक्ष-विपक्ष के कई सांसदों ने सदन में अपना भाषण दिया था.

ये भी पढ़ें-

संसद में पीएम मोदी

नई दिल्ली : एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर निशाना साधा (No confidence motion pm modi Reply). प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के आरोपों का एक-एक कर करारा जवाब दिया. मोदी ने कहा कि देश की जनता ने सरकार के प्रति बार-बार जो विश्वास जताया है, उसके लिए नागरिकों का आभार व्यक्त करने आया हूं.

मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि उन्हीं का टेस्ट है जो इसे लाए. मोदी ने कहा कि 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार वापस आएगी. मोदी ने कहा 'विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है. आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे.'

मोदी ने कहा कि 'कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है... विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से ज्यादा महत्वपूर्ण दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है. मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है.'

सुनिए मोदी ने क्या कहा

इधर से सेंचुरी लगी और उधर से नो-बॉल, नो-बॉल हो रहा : मोदी ने कहा कि 'आप लोग जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव के लिए हैं, और अपने कट्टर दुश्मन के साथ जुटे.आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं.' विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे.' इधर से सेंचुरी लगी और उधर से नो-बॉल, नो-बॉल हो रहा है. विपक्ष को तैयारी करके आना चाहिए था.

अधीर के प्रति पूरी संवेदना : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार अधीररंजन का अपमान करती है. उनको हर बार क्यों दरकिनार कर दिया जाता है. अधीर के प्रति मेरी पूरी संवेदना.

साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए : मोदी ने कहा कि जब चारों तरफ संभावनाएं ही संभावनाएं हैं तो इन्होंने जनता के आत्मविश्वास तो तोड़ने की विफल कोशिश की है. आज भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है. आज भारत के गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा हुआ है. आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच साल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. आईएमएफ और डब्ल्यूएचओ ने भारत की तारीफ की है.

मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ करते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इससे तीन लाख लोगों की जान बची है. यूनिसेफ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के पचास हजार रुपये बच रहे हैं. लेकिन कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को अविश्वास है.

  • #WATCH | PM Narendra Modi speaks on Manipur; says, "Both the state and central governments are doing everything possible to ensure that the accused get the strictest punishment. I want to assure the people that peace will be restored in Manipur in the coming time. I want to tell… pic.twitter.com/cgI7RqSWs4

    — ANI (@ANI) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष के काले कपड़ों पर किया कमेंट : मोदी ने कहा कि देश में कुछ अच्छा होता है तो उस पर नजर न लगें इसके लिए काला टीका लगाना जरूरी है. शायद इसीलिए विपक्ष के कुछ लोग काले कपड़े पहनकर आए.

'इन्होंने जिसका बुरा चाहा उसका अच्छा हुआ' : मोदी ने कहा विपक्ष के लोगों को सीक्रेट वरदान मिला है. ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका अच्छा ही होगा. एक उदाहरण देखिए कि 20 साल हो गए क्या कुछ न किया, लेकिन देखिए.

इन लोगों ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर डूब जाएगा. बाहर के विद्वानों को लाते थे कि शायद उनकी बात मान ली जाए. जब इन लोगों ने बैंकों का बुरा चाहा तो बैंकों का अच्छा ही हुआ. ये लोग जो एनपीए का डेंट लगाकर गए थे, वह भी खत्म हो गया. दूसरा उदाहरण रक्षा के हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल है. जिसके बारे में इन लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा. इन्होंने कहा कि एचएएस खत्म हो गया है, तबाह हो गया है. इतना ही नहीं जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है वैसा ही एचएएच फैक्टरी के दरवाजे पर सभा कर मजदूरों का वीडियो शूट किया गया. लेकिन आज एचएएस सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है. एचएएल ने अपना सबसे ज्यादा रेवन्यू अचीव किया है. वहां के कर्मचारियों को उकसाने के बावजूद एचएएस देश की आन-बान और शान बनकर उभरा है.

तीसरा उदाहरण एलआईसी है. इन्होंने कहा कि एलआईसी बर्बाद हो गई. गरीबों का पैसा डूब गया है, लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए सलाह है ये लोग जिसे गाली दें आप उस पर पैसा लगा दें.

  • #WATCH अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दैरान विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। pic.twitter.com/VROoUsGXMj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये जैसे देश को कोसते हैं, लोकतंत्र को कोसते हैं,ये मजबूत होने वाला है. मोदी ने कहा कि इन लोगों को देश के परिश्रम पर विश्वास नहीं है पराक्रम पर विश्वास नहीं है.

कांग्रेस के पास न नीति है न नीयत : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीति है न ही नीयत है. यही कारण है कि कांग्रेस के शासन में देश कंगाल होने की स्थिति में था. अर्थव्यवस्था झूलती रहती थी, लेकिन 2014 के बाद भारत ने टॉप पांच में अपनी जगह बना ली. लेकिन ये कठोर परिश्रम से हुआ है. इसी की वजह से देश आज इस मुकाम पर पहुंचा है. ये प्लानिंग और परिश्रम बना रहेगा और इसका परिणाम ये होगा कि हम देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

'2028 में आप फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे' : 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो देश पहले तीन में होगा. मोदी ने कहा कि ये लोग अविश्वास से भरे हुए हैं. जब शौचालयों की बात की तब सवाल उठाए. जब जन धन खाते खोलने की बात की तो सवाल उठाए. योग की बात की तो मखौल उड़ाया गया. स्टॉर्टअप की बात की तो भी सवाल उठाए. डिजिटल इंडिया की बात की तो मजाक उड़ाया, मेक इंडिया की बात की तो मजाक उड़ाया. कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्होंने भारत की सामर्थ्य पर कभी भरोसा नहीं किया. ये विश्वास किस पर करते थे. पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था, आए दिन आतंकवादी भेजता था और बाद में मुकर जाता था लेकिन इनको पाकिस्तान से प्रेम था ये उस पर विश्वास कर लेते थे.

इनको भारत की सेना पर भरोसा नहीं था, दुश्मन के दावों पर था : पाकिस्तान कहता था कि आतंकी हमले होते रहेंगे और बातचीत भी होगी. कश्मीर आतंकवाद की आग में सुलग रहा था, लेकिन इनका विश्वास वहां की जनता पर नहीं था बल्कि पाकिस्तान और अलगाववादियों पर था. भारत ने एयरस्ट्राइक किया, इनको भारत की सेना पर भरोसा नहीं था, दुश्मन के दावों पर था.

'भारत की वैक्सीन पर नहीं था भरोसा' : कोरोना की महामारी में भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई लेकिन इनको उस पर भी भरोसा नहीं था. विदेशों को भरोसा है, वहां के वैज्ञानिकों को भरोसा है, लेकिन इनको नहीं है.

कांग्रेस घमंड में चूर, उसे जमीन नहीं दिखाई देती : मोदी ने कहा कि कांग्रेस घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे जमीन नहीं दिखाई दे रही है. 61 साल से तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस, पश्चिम बंगाल के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. त्रिपुरा में कांग्रेस को 35 साल से जीत नहीं मिली. वहां के लोग कह रहे हैं कांग्रेस कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. इसी तरह ओडिशा में 28 साल से एक ही जवाब मिल रहा है कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. नागालैंड का भी यही हाल है. आंध्र प्रदेश और दिल्ली में इनका क्या हाल है वह भी सब जानते हैं.

'यूपीए का अंतिम संस्कार कर जश्न मना रहे' : पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु में इन्होंने यूपीए का क्रिया-कर्म किया और उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतंत्र के मुताबिक मुझे तभी सहानुभूति व्यक्ति करनी चाहिए थी, लेकिन देरी में मेरा कसूर नहीं है आप एक ओर यूपीए का क्रिया-कर्म कर रहे थे और जश्न भी बना रहे थे. जश्न किस बात का खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का. आप जश्न बना रहे थे दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल बता रहे थे. ये गठबंधन लेकर आप जनता के बीच जाएंगे.

लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं जानते : आप जिसके पीछे चल रहे हो उसको इस देश की जबान और संस्कार की समझ नहीं बची है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं जानते. जिन्हें सिर्फ नाम का सहारा है उन्हीं के लिए कहा गया है कि 'दूर युद्ध से भागते नाम रखा रणधीर. भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर.'

मोदी ने कहा कि इनकी मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको एनडीए का ही सहारा लेना पड़ा है. लेकिन आदत के मुताबिक इनका आई इनको छोड़ता नहीं है इसलिए दो घमंड के आई पिरो दिए. पहला आई 26 दलों का घमंड और दूसरा अपना घमंड.

अपने नाम से योजनाएं चलाईं, हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया : मोदी ने कहा कि कोई चीज इनकी अपनी नहीं है. अपने नाम से योजनाएं चलाईं फिर हजारों करोड़ के घोटाले किए. अस्पतालों में नाम इनके लेकिन इलाज नहीं था. वोटरों को लुभाने के लिए गांधी नाम भी चुरा लिया. चुनाव चिह्न से लेकर सबकुछ. पहले दो बैल. बछड़े फिर हाथ का पंजा. ये साफ दिखाता है कि सबकुछ एक परिवार के हाथ केंद्रित हो चुका है.

'इंडिया गठबंधन नहीं है घमंडिया गठबंधन है' : मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं है, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आप किसके साथ कहां पहुंचे हैं. बंगाल में विरोध लेकिन यहां साथ. अधीर बाबू 1991 पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव क्या व्यवहार हुआ था ये इतिहास में दर्ज है. पिछले साल वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की उनके साथ दोस्ती कर बैठे. लेकिन आप जनता जनार्दन से पाप कैसे छिपा पाओगे.

'कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद' : मोदी ने कहा कि अभी हालात ऐसे हैं इसलिए हाथों में हाथ, जहां हालात बदले फिर छुरियां भी निकलेंगी. घमंडिया गठबंधन परिवारवाद का प्रतीक है. परिवारवाद का नुकसान देश के सामान्य नागरिकों को उठाना पड़ता है. कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, दरबारवाद पसंद है. इन्होंने कइयों का हक मारा है. ये बाबा साहेब का मजाक उड़ाते थे. बाबू जगजीवन राम को प्रताड़ित किया. चौधरी चरण सिंह जैसे कितने नाम गिनाए जाएं. जो दरबारी नहीं थे उनके पोट्रेट लगाने में भी झिझक होती थी.

लकां हनुमान ने नहीं जलाई उनके घमंड ने जलाई, 400 से 40 हो गए : मोदी ने कहा कि कभी-कभी सच भी निकल जाता है. लंका हनुमान ने नहीं जलाई उनके घमंड ने जलाई. जनता जनार्दन भी भगवान का रूप है. इसलिए 400 से 40 हो गए. देश की जनता आपको सोने नहीं देती है. 2024 में भी सोने नहीं देगी. कभी इनके जन्मदिन पर हवाई जहाज पर केक काटे जाते थे. आज उस हवाई जहाज पर वैक्सीन जाता है. कभी ड्राइक्लीन के लिए कपड़े हवाई जहाज से जाते थे. आज हवाई चप्पल वाला गरीब हवाई जहाज में उड़ रहा है. नौसेना के जहाज मौज-मस्ती के लिए मंगवा लेते थे, आज दूर देश में फंसे लोगों को निकालने के काम ये आ रहे हैं.

मोदी ने कहा कि लोगों को गरीब का बेटा यहां होने से परेशानी हो रही हैं. सच्चाई तो ये है कि देश की जनता ने दो-दो बार, 30 साल के बाद के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी. लेकिन इनको चुभन है कि गरीब का बेटा यहां कैसे बैठा है. कल यहां दिल से बात करने की बात कही गई थी. उनके दिमाग की हालत को तो लंबे समय से जानता हूं अब उनके दिल का भी पता चल गया. इनका मोदी प्रेम तो ऐसा है कि 24 घंटे सपने में आता है. भाषण देते समय पानी भी पिया तो कहते हैं कि मोदी को पानी पिला दिया. गर्मी में जनता के लिए चला गया तो कहते हैं मोदी को पसीना ला दिया.

मोदी ने गीत की पंक्ति कही, डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत. इतने पर भी आस्मांवाला गिरा दे बिजलियां. कोई बतला दे भला ये डूबता क्या करे.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट को बार-बार लांच करने की कोशिश कर रही है.उनका लॉन्चिंग फेल होता है, नफरत जनता से करते हैं. लेकिन पीआर वाले कहते हैं मोहब्बत की दुकान, लेकिन हम कहते हैं कि ये है नफरत की दुकान है, लूट की दुकान, भ्रष्टाचार है, परिवारवाद है, इस दुकान ने इमर्जेंसी बेची है, बंटवारा बेचा है, सिखों पर अत्याचार बेचा है. शर्म करो तुमने सेना का स्वाभिमान बेचा है.

मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी गमले में मूली नहीं उगाई वह खेतों को देखकर हैरान होने ही होने हैं. जो कभी जमीन पर उतरे ही नहीं, जिन्होंने गाड़ी का शीशा उठाकर गरीबी देखी है उन्हें सब हैरान करने वाला लग रहा है.

'नई दुकान पर भी लग जाएगा ताला' : मोदी ने कहा कि इनकी नई दुकान पर भी ताला लग जाएगा. जनता इनको सुधार देगी. चुनाव जीतने के लिए अनाप सनाप वादों के कारण जनता पर बोझ डाले जा रहे हैं. घमंडिया गठबंधन की आर्थिक नीतियों को देखते हुए देशवासियों को सत्य समझाना चाहता हूं. ये इकॉनामी को डुबाने की गारंटी हैं. ये अस्थिरता की गारंटी हैं, ये करप्सन की गारंटी हैं. ये परिवारवाद की गारंटी हैं. ये बेरोजगारी की गारंटी हैं. ये आतंक और हिंसा की गारंटी हैं. ये भारत को दो शताब्दी पीछे पहुंचने की गारंटी हैं.

'लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता वह सुनाने के लिए तो तैयार होते, सुनने का धैर्य नहीं है' : पीएम के भाषण के दौरान राहुल गांधी समेत कई सांसदों ने वॉकआउट किया. इस पर मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता वह सुनाने के लिए तो तैयार होते हैं लेकिन सुनने का धैर्य नहीं होता. अपशब्द कहते हैं भाग जाते हैं.

'मणिपुर का मिलकर समाधान निकालेंगे' : मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मणिपुर हिंसा का सब लोग मिलकर समाधान निकालेंगे. देश मणिपुर के साथ है. फिर से शांति बहाल होगी. मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्ष्म्य है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...Kal yahan dil se baat karne ki baat bhi kahi gayi thi. Unke dimag ke haal ko toh desh lambe samay se janta hai. Lekin ab unke dil ka pata bhi chal gaya. Their 'Modi love' is strong that they even dream of Modi. If Modi drinks water… pic.twitter.com/e52vrI14AV

    — ANI (@ANI) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा कि 'मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहूंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.'

राहुल के बयान को लेकर मोदी ने कहा कि ये लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं. वंदेमातरम चेतना का स्वर बन गया था. उन्होंने तुष्टीकरण के कारण वंदे मातरम के भी टुकड़े किए. टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की थी. बुधवार को भी सदन में चर्चा जारी रही और राहुल गांधी, स्मृति ईरानी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पक्ष-विपक्ष के कई सांसदों ने सदन में अपना भाषण दिया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 10, 2023, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.