ETV Bharat / bharat

Patna AIIMS Suicide : पटना एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी, हरियाणा का रहने वाला था निलेश - Medical Student from haryana Suicide In Patna

बिहार की राजधानी पटना एम्स में एक पीजी डॉक्टर के सुसाइड का मामला सामने आया है. डॉक्टर की पहचान हरियाणा के रहने वाले निलेश कुमार के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Patna AIIMS
Patna AIIMS
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 10:45 AM IST

पटना एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी

पटना: पटना एम्स में पीजी के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. डॉक्टर की पहचान हरियाणा के रहने वाले निलेश कुमार के रूप में हुई है, जो एनीथिसिया विभाग में प्रैक्टिस कर रहे थे. एम्स के प्रोफेसरों ने शंका जताई है कि डॉक्टर ने एनीथिसिया की दवा खाकर आत्महत्या की होगी. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ंः सुबह बेटे से कहा मुझे घर ले चलो, शाम को एम्स की 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान

एम्स में पीजी के डॉक्टर ने की आत्महत्याः सूचना मिलने के बाद एम्स अस्पताल के हॉस्टल पहुंची फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर गई, जहां डॉक्टर बेड पर मृत पड़े थे. पुलिस ने उनके कमरे को सील कर दिया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक निलेश ने पटना एम्स में बैच 2016 से 2021 तक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और फिर वहीं पर रह कर प्रैक्टिस करने लगे. नवंबर 2022 में उन्होंने पटना एम्स में ही पीजी में एडमिशन लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ वो अस्पताल में प्रैक्टिस भी करते थे.

अंदर से बंद था डॉक्टर के कमरे का दरवाजाः फुलवारीशरीफ थाना इंचार्ज सफीर अहमद के मुताबिक शुक्रवार की रात ड्यूटी करने के बाद निलेश अपने हॉस्टल के कमरे में चले गए और अंदर से कमरा बंद कर लिया. इसके बाद शाम तक जब निलेश कमरे से बाहर नहीं निकले तो दोस्तों ने उसे फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. प्रोफेसर ने भी उससे संपर्क किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद निलेश के दोस्त और प्रोफेसर उसके कमरे पर पहुंचे और तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. निलेश के सहपाठियों ने उसके कमरे में झांका तो देखा कि वह कमरे के अंदर पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

"नीलेश ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया है, परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें प्रेमिका के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों के इंतजार पुलिस कर रही आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा"- फीर अहमद, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ

पटना एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी

पटना: पटना एम्स में पीजी के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. डॉक्टर की पहचान हरियाणा के रहने वाले निलेश कुमार के रूप में हुई है, जो एनीथिसिया विभाग में प्रैक्टिस कर रहे थे. एम्स के प्रोफेसरों ने शंका जताई है कि डॉक्टर ने एनीथिसिया की दवा खाकर आत्महत्या की होगी. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ंः सुबह बेटे से कहा मुझे घर ले चलो, शाम को एम्स की 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान

एम्स में पीजी के डॉक्टर ने की आत्महत्याः सूचना मिलने के बाद एम्स अस्पताल के हॉस्टल पहुंची फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर गई, जहां डॉक्टर बेड पर मृत पड़े थे. पुलिस ने उनके कमरे को सील कर दिया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक निलेश ने पटना एम्स में बैच 2016 से 2021 तक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और फिर वहीं पर रह कर प्रैक्टिस करने लगे. नवंबर 2022 में उन्होंने पटना एम्स में ही पीजी में एडमिशन लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ वो अस्पताल में प्रैक्टिस भी करते थे.

अंदर से बंद था डॉक्टर के कमरे का दरवाजाः फुलवारीशरीफ थाना इंचार्ज सफीर अहमद के मुताबिक शुक्रवार की रात ड्यूटी करने के बाद निलेश अपने हॉस्टल के कमरे में चले गए और अंदर से कमरा बंद कर लिया. इसके बाद शाम तक जब निलेश कमरे से बाहर नहीं निकले तो दोस्तों ने उसे फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. प्रोफेसर ने भी उससे संपर्क किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद निलेश के दोस्त और प्रोफेसर उसके कमरे पर पहुंचे और तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. निलेश के सहपाठियों ने उसके कमरे में झांका तो देखा कि वह कमरे के अंदर पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

"नीलेश ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया है, परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें प्रेमिका के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों के इंतजार पुलिस कर रही आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा"- फीर अहमद, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ

Last Updated : Sep 2, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.