बोकारोः जिले के बेरमो स्थित सीसीएल कथारा एरिया के जरंगडीह कोलियरी के पांच नंबर बंद खदान में शनिवार को चाल धंस गया. चाल धंसने से कई लोहा चोरों के दबने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक लोगों के दबे होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है. बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है. सीसीएल का जरंगडीह कोलियरी का पांच नंबर भूमिगत खदान पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ा है. खदान के अंदर अवैध खनन रोकने के लिए बड़े-बड़े लोहे के एंगल लगे हैं, जिसे चोर काटकर ले जा रहे थे. ऐसी सूचना थी कि लोहा चोरों द्वारा वर्षो से बंद पड़े खदान से लोहा काटने के क्रम में चाल धंसा और कई लोग उसके अंदर दब गए.
खदान बंद होने के कारण लोहा चोर उसमें लगा लोहा काटकर ले जाने की कोशिश में थे. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आईं हैं. अभी तक किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हो सकी है, रेस्क्यू टीम के आने के बाद जांच से पता पाएगा. पिछले कई दिनों से प्रदेश के जिलों से खदान धंसने की लगातार खबरें आ रही हैं.
पढ़ें- बोकारो में कोयला खदान ढहने से चार लोगों के फंसे होने की आशंका