ETV Bharat / bharat

अरे ओ सांभा, कितने कनेक्शन काटे... देखिए बिजली विभाग की ये 'शोले' फिल्म - लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मी

फिल्म शोले के गब्बर सिंह का डायलॉग 'अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, सरदार दो...और तुम तीन'. कुछ इसी तर्ज पर लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मियों (Lucknow Vikas Nagar Sub Center Electricity workers) ने बिजली विभाग के डिस्कनेक्शन अभियान को लेकर सीन फिल्माया.

Etv Bharat
lucknow vikas nagar sub center electricity workers made film based on sholay movie
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:26 AM IST

लखनऊ: फिल्म शोले के गब्बर सिंह का डायलॉग 'अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, सरदार दो...और तुम तीन'. कुछ इसी तर्ज पर लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मियों (Lucknow Vikas Nagar Sub Center Electricity workers) ने बिजली विभाग के डिस्कनेक्शन अभियान को लेकर सीन फिल्माया.

बिजली कर्मियों का वीडियो

इसमें बिजली कर्मी अपने साथियों से गब्बर की भूमिका में पूछता है, कि अरे ओ सांभा कितने डिस्कनेक्शन करके आए हो. सरदार चार और लिस्ट कितने की थी? 15 की. बहुत नाइंसाफी है. विकासनगर डिस्कनेक्शन के मामले में सबसे अच्छा रहता था नाम ही मिट्टी में मिला डाले हो.

लखनऊ: फिल्म शोले के गब्बर सिंह का डायलॉग 'अरे ओ सांभा कितने आदमी थे, सरदार दो...और तुम तीन'. कुछ इसी तर्ज पर लखनऊ के विकास नगर उपकेंद्र के बिजली कर्मियों (Lucknow Vikas Nagar Sub Center Electricity workers) ने बिजली विभाग के डिस्कनेक्शन अभियान को लेकर सीन फिल्माया.

बिजली कर्मियों का वीडियो

इसमें बिजली कर्मी अपने साथियों से गब्बर की भूमिका में पूछता है, कि अरे ओ सांभा कितने डिस्कनेक्शन करके आए हो. सरदार चार और लिस्ट कितने की थी? 15 की. बहुत नाइंसाफी है. विकासनगर डिस्कनेक्शन के मामले में सबसे अच्छा रहता था नाम ही मिट्टी में मिला डाले हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.