ETV Bharat / bharat

गोवा में महिला की हत्या व लूट के आरोप में कर्नाटक का व्यक्ति गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने कर्नाटक के एक निवासी को महिला की हत्या और लुट के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने महिला की हत्या सोने की चेन लूटने के इरादे से की थी. उसने लूटे गए चेन को गिरवी रखकर दोपहिया वाहन खरीदा था.

गोवा में महिला की हत्या व लूट
गोवा में महिला की हत्या व लूट
author img

By

Published : May 16, 2022, 2:42 PM IST

पणजी: गोवा पुलिस ने दक्षिण गोवा जिले में एक 54 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या करने और उसकी सोने लूटने के आरोप में कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, इसकी सूचना सोमवार को मीडिया के साथ साझा किया है. दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक धानिया ने बताया कि रूपा पारकर का शव छह मई को संवोर्देम गांव के नजदीक की झाड़ियों में मिला था. उसी की हत्या के आरोप में एक प्राइवेट फर्म के ड्राइवर हुसैन खान (40) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार, शव मिलने के बाद गोवा पुलिस मामले की जांच के सिलसिले में 50 अधिक लोगों से पूछताछ की थी. उसी दौरान पुलिस को हुसैन को भी आशंका के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी हुसैन अपने गुनाह को ज्यादा देर तक छुपा नहीं पाया और सब कुछ उगल दिया. ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की थी जब वह बस का इंतजार में खड़ी थी. यात्रा के दौरान उसने देखा कि महिला गले में सोने कि चेन पहनी है. उसी को लूटने के इरादे से वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने लूटे गए चेन को गिरवी रख दिया. उसके बदले मिले पैसे से उसने एक दोपहिया वाहन खरीदा है.

पणजी: गोवा पुलिस ने दक्षिण गोवा जिले में एक 54 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या करने और उसकी सोने लूटने के आरोप में कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, इसकी सूचना सोमवार को मीडिया के साथ साझा किया है. दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक धानिया ने बताया कि रूपा पारकर का शव छह मई को संवोर्देम गांव के नजदीक की झाड़ियों में मिला था. उसी की हत्या के आरोप में एक प्राइवेट फर्म के ड्राइवर हुसैन खान (40) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार, शव मिलने के बाद गोवा पुलिस मामले की जांच के सिलसिले में 50 अधिक लोगों से पूछताछ की थी. उसी दौरान पुलिस को हुसैन को भी आशंका के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी हुसैन अपने गुनाह को ज्यादा देर तक छुपा नहीं पाया और सब कुछ उगल दिया. ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की थी जब वह बस का इंतजार में खड़ी थी. यात्रा के दौरान उसने देखा कि महिला गले में सोने कि चेन पहनी है. उसी को लूटने के इरादे से वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने लूटे गए चेन को गिरवी रख दिया. उसके बदले मिले पैसे से उसने एक दोपहिया वाहन खरीदा है.


यह भी पढ़ें -गोवा : नाबालिग विदेशी से रेप का आरोपी कर्नाटक में गिरफ्तार

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.