नई दिल्ली/पटना: बिहार की सत्ता पर काबिज JDU ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने का फैसला (JDU Will Contest Delhi Municipal Corporation Elections) कर लिया है. दिल्ली प्रदेश इकाई की ओर से बदरपुर के जैतपुर में आयोजित मिलन समारोह के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार ने बदलाव की बड़ी लकीर खींची है. अब बदलाव की यह बयार पाटलिपुत्र से इंद्रप्रस्थ की ओर कूच कर चुकी है.
मिलन समारोह के दौरान हरिनगर वार्ड से प्रत्याशी रह चुकीं आप नेता सुषमा मिश्रा ने जेडीयू ज्वाइन की (AAP leader Sushma Mishra joins JDU) है. संजय झा ने सुषमा मिश्रा को JDU ज्वाइन कराया है.
इस मौके पर संजय झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार ने बदलाव की बड़ी लकीर खींची है. उन्होंने बिहार को निगेटिव ग्रोथ रेट और निराशा के भंवर से बाहर निकाल कर देश का सबसे तेजी से विकसित होता राज्य बनाया है. साथ ही बिहार और बिहारवासियों का खोया गौरव वापस दिलाया है.
पढ़ें : MP CM शिवराज सिंह को ₹ 10 करोड़ का नोटिस, विवेक तन्खा ने किया मानहानि का दावा
मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा गांवों और गरीबों के विकास, किसानों के कल्याण, महिलाओं के सशक्तिकरण और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कई ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गईं, जो देश-दुनिया के लिए नजीर साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में बही बदलाव की यह बयार अब पाटलिपुत्र से इंद्रप्रस्थ की ओर कूच कर चुकी है. पाटलिपुत्र को उसका गौरव वापस दिलाने के बाद अब हम सब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इंद्रप्रस्थ में भी बदलाव की कहानी लिखेंगे.
संजय झा ने आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में JDU की ओर से प्रत्याशी उतारने का ऐलान करते हुए कहा कि बदरपुर से बदलाव का बिगुल बजेगा. एमसीडी चुनाव को लेकर JDU समर्थकों में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि यह अजीब विडंबना है कि नई पीढ़ी को सही राह दिखाने की बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां हर चौक-चौराहे पर दारू की दुकान खुलवा रहे हैं. इसे लेकर हमारी माताओं-बहनों में व्यापक रोष है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली की पार्टी यहां बिना कुछ काम किए गोवा और देहरादून जाकर चुनाव लड़ सकती है, तो JDU तो एक पुरानी पार्टी है, जो दिल्लीवासियों के दिल में बसती है और जिसके साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन का लंबा रिकार्ड भी है. इसलिए हमें निश्चित रूप से दिल्ली वासियों का भरपूर प्यार और समर्थन हासिल होगा.