नई दिल्ली : भारत में लश्कर-ए-खालसा नामक एक नए आतंकी संगठन के साथ मिलकर शांति भंग करने की पाकिस्तान की नापाक साजिश की खुफिया सूत्रों से खबर मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया है. हाल ही में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए कुछ आतंकवादियों से पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसियों ने यह जानकारी हासिल की है.
इंटेलिजेंस ग्रिड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'आतंकियों से पूछताछ के बाद यह पता चला कि पाकिस्तान पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों में विध्वंसक गतिविधियों को बनाने के लिए अपनी के2 इकाई (कश्मीर-खालिस्तान) को फिर से सक्रिय करने की पूरी कोशिश कर रहा है.' गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में, सुरक्षा एजेंसियों ने कम से कम दो-तीन कट्टर आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों से आते हैं.
अधिकारी ने कहा कि ये सभी लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय सदस्य थे. यह पता चला कि नया संगठन लश्कर-ए-खालसा, सोशल मीडिया के माध्यम से कैडरों की भर्ती करवा रहा है. इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन फेसबुक, टेलीग्राम, स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से भोले-भाले भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे हैं.
खुफिया अधिकारी ने कहा कि इस बार वे पूरी तरह से सोशल मीडिया के जरिए नए कैडरों की भर्ती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब की मौजूदा स्थिति का फायदा उठाकर आतंकी संगठन लोगों के एक वर्ग की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और भारत के खिलाफ ऐसी भावनाओं का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.