नई दिल्ली : भारतीय नौसेना का जहाज तलवार केन्या में 26 जुलाई से 06 अगस्त 21 तक आयोजित होने वाले बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास कटलैस एक्सप्रेस 2021 (सीई 21) में भाग ले रहा है. बंदरगाह चरण में जो कि 26-28 जुलाई को मोम्बासा में आयोजित किया गया था, भारतीय नौसेना मरीन कमांडो (MARCOS) की एक टीम ने केन्या, जिबूती, मोजाम्बिक, कैमरून और जॉर्जिया के तटरक्षक बल की नौसेनाओं के कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया.
MARCOS ने अभ्यास के दौरान भाग लेने वाले विदेशी नौसेना नाविकों के साथ विजिट, बोर्ड, खोज और जब्ती (VBSS) संचालन को निष्पादित करने में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया. जो कि मोम्बासा में समुद्री अकादमी में आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें-अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
वहीं अभ्यास कटलैस एक्सप्रेस को पश्चिमी हिंद महासागर में अवैध समुद्री गतिविधि का मुकाबला करने के लिए यू.एस., पूर्वी अफ्रीकी और पश्चिमी हिंद महासागर देशों के बीच क्षमताओं को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय सहयोग, समुद्री डोमेन जागरूकता और सूचना साझाकरण प्रथाओं में सुधार के लिए डिजाइन किया गया है.