ETV Bharat / bharat

सोनू सूद के घर और ऑफिस पर दूसरे दिन भी आयकर का सर्वे - सोनू सूद

आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (actor Sonu Sood) के घर और ऑफिस का सर्वे आज दूसरे दिन भी जारी रखा है. सर्वे के दौरान आईटी विभाग ने क्या हासिल किया इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की है.

सोनू सूद के घर और ऑफिस का सर्वे दूसरे दिन भी जारी
सोनू सूद के घर और ऑफिस का सर्वे दूसरे दिन भी जारी
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 5:23 PM IST

मुंबई : आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (actor Sonu Sood) के घर और ऑफिस का सर्वे आज दूसरे दिन भी जारी रखा है. विभाग ने बुधवार को भी 20 घंटे से ज्यादा समय तक सोनू सूद के 6 जगहों पर सर्वे किया था. सर्वे के दौरान आईटी विभाग ने क्या हासिल किया इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की है.

इससे पहले सोनू के जुहू ऑफिस (Juhu office) लोखंडवाला हाउस (Lokhandwala house) में छह जगहों पर सर्वे किया गया था. बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे थे .

इसी क्रम में लखनऊ में एक्सप्रेस वे बनाने वाली कार्यदायी संस्था के संचालक और सोनू सूद के सहयोगी अनिल सिंह के ठिकानों पर आयकर का सर्वे हुआ है. विभूतिखण्ड स्थित अनिल सिंह के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम की ओर से कार्यवाही जारी है.

आयकर विभाग अभी तक इस सम्बंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है.बता दें कि ठेकेदार अनिल सिंह की एपीसीओ कंपनी प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही है.

सोनू सूद के घर और ऑफिस का सर्वे दूसरे दिन भी जारी

अनिल सिंह एपीसीओ कंपनी पूरे देश में कारोबार करती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी एपीसीओ कंपनी काम कर रही है. अनिल सिंह का आवास और दफ्तर विभूति खंड में है, जहां छापा मारा गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता सोनू सूद के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की ओर से सर्वे हुआ है. यह कार्यवाही करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका में की जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या आयकर विभाग के अधिकारी सूद के आवास पर भी पहुंचे हैं.सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है.

पढ़ें - सोनू सूद के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम

गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सूद को 'देश का मेंटर' कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा.

मुंबई : आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद (actor Sonu Sood) के घर और ऑफिस का सर्वे आज दूसरे दिन भी जारी रखा है. विभाग ने बुधवार को भी 20 घंटे से ज्यादा समय तक सोनू सूद के 6 जगहों पर सर्वे किया था. सर्वे के दौरान आईटी विभाग ने क्या हासिल किया इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की है.

इससे पहले सोनू के जुहू ऑफिस (Juhu office) लोखंडवाला हाउस (Lokhandwala house) में छह जगहों पर सर्वे किया गया था. बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे थे .

इसी क्रम में लखनऊ में एक्सप्रेस वे बनाने वाली कार्यदायी संस्था के संचालक और सोनू सूद के सहयोगी अनिल सिंह के ठिकानों पर आयकर का सर्वे हुआ है. विभूतिखण्ड स्थित अनिल सिंह के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम की ओर से कार्यवाही जारी है.

आयकर विभाग अभी तक इस सम्बंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है.बता दें कि ठेकेदार अनिल सिंह की एपीसीओ कंपनी प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही है.

सोनू सूद के घर और ऑफिस का सर्वे दूसरे दिन भी जारी

अनिल सिंह एपीसीओ कंपनी पूरे देश में कारोबार करती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी एपीसीओ कंपनी काम कर रही है. अनिल सिंह का आवास और दफ्तर विभूति खंड में है, जहां छापा मारा गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता सोनू सूद के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की ओर से सर्वे हुआ है. यह कार्यवाही करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका में की जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या आयकर विभाग के अधिकारी सूद के आवास पर भी पहुंचे हैं.सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है.

पढ़ें - सोनू सूद के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम

गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सूद को 'देश का मेंटर' कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.