ETV Bharat / bharat

Big Attack On BJP : राहुल गांधी को रावण बताने पर बिफरे गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- भाजपा कर रही साजिश, हमारे नेता को जान का खतरा

राहुल गांधी को रावण बताने पर बिफरे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला किया. उन्होंने भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को जान का खतरा है.

Govind Singh Dotasara got angry
Govind Singh Dotasara got angry
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 2:10 PM IST

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं. सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा ने राहुल गांधी को रावण करार दिया. साथ ही उनकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर लिखा कि राहुल गांधी का लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है. वहीं, शुक्रवार को इस मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजधानी जयपुर में एक विरोध मार्च निकाल गया. इस दौरान डोटासरा ने राहुल गांधी को रावण बताने के साथ महात्मा गांधी की हत्या को जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी के खिलाफ नफरत का माहौल आम जनता के बीच उस समय बनाया गया था. उसकी ही परिणीति हुई कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी.

अब उसी तरह से भाजपा अपने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को रावण बताकर उनके खिलाफ नफरत का माहौल तैयार कर रही है. डोटासरा ने राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा बताते हुए कहा कि उनकी दादी और पिता की हत्या प्रधानमंत्री रहते आतंकी हमले में हुई थी. हालांकि, पहले राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया. अब उन्हें रावण बताया जा रहा है, यह सीधे तौर पर बता रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ किस तरह का माहौल भाजपा बनाना चाहती है. डोटासरा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के इस कृत्य के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Ramesh Bidhuri Remark Row : गोविंद डोटासरा बोले- पीएम मोदी, अमित शाह में हिम्मत तो बिधूड़ी को तुरंत बर्खास्त करें, असम के सीएम के लिए कही ये बात

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कुछ दिन पहले राजेंद्र राठौड़ ने मुझे भी रावण कहा था. खैर, उसे उन्होंने बर्दाश्त कर लिया था, लेकिन अब राहुल गांधी को लेकर इस तरह की टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में खड़ा होगा और भाजपा को इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि जब किसी गली में कुत्ते भोंकते हैं तो सभ्य आदमी दूर से निकल जाता है, लेकिन जब हर गली में कुत्ते भोंकेंगे और लड़ेंगे तो फिर कौन सुरक्षित रह सकेगा.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं. सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा ने राहुल गांधी को रावण करार दिया. साथ ही उनकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर लिखा कि राहुल गांधी का लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है. वहीं, शुक्रवार को इस मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजधानी जयपुर में एक विरोध मार्च निकाल गया. इस दौरान डोटासरा ने राहुल गांधी को रावण बताने के साथ महात्मा गांधी की हत्या को जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी के खिलाफ नफरत का माहौल आम जनता के बीच उस समय बनाया गया था. उसकी ही परिणीति हुई कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी.

अब उसी तरह से भाजपा अपने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को रावण बताकर उनके खिलाफ नफरत का माहौल तैयार कर रही है. डोटासरा ने राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा बताते हुए कहा कि उनकी दादी और पिता की हत्या प्रधानमंत्री रहते आतंकी हमले में हुई थी. हालांकि, पहले राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया. अब उन्हें रावण बताया जा रहा है, यह सीधे तौर पर बता रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ किस तरह का माहौल भाजपा बनाना चाहती है. डोटासरा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के इस कृत्य के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Ramesh Bidhuri Remark Row : गोविंद डोटासरा बोले- पीएम मोदी, अमित शाह में हिम्मत तो बिधूड़ी को तुरंत बर्खास्त करें, असम के सीएम के लिए कही ये बात

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कुछ दिन पहले राजेंद्र राठौड़ ने मुझे भी रावण कहा था. खैर, उसे उन्होंने बर्दाश्त कर लिया था, लेकिन अब राहुल गांधी को लेकर इस तरह की टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में खड़ा होगा और भाजपा को इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि जब किसी गली में कुत्ते भोंकते हैं तो सभ्य आदमी दूर से निकल जाता है, लेकिन जब हर गली में कुत्ते भोंकेंगे और लड़ेंगे तो फिर कौन सुरक्षित रह सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.