ETV Bharat / bharat

पति से झगड़े के बाद चार बच्चों को तालाब में फेंका, तीन की मौत

बिहार के गोपालगंज से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने एक-एक कर अपनी चार बेटियों को तालाब में फेंक दिया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया है.

मां ने बच्चों को फेंका तालाब में
मां ने बच्चों को फेंका तालाब में
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:46 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक मां ने एक-एक कर अपनी चार बेटियों को तालाब में फेंक दिया, जिसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई. तीनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. एक बच्ची का इलाज यूपी के पडरौना सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

असलम मियां की पत्नी नूरजहां का शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर अपने पति से फोन पर झगड़ा हुआ. झगड़ा होने के बाद नूरजहां अपनी चारों बेटियों को लेकर मामा के घर पहुंचाने के बहाने घर से निकली और गौरा गांव में चारों बेटियों को तालाब में फेंक दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गई. बेटियों की चीख-पुकार सुन गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तालाब में कूदकर बच्चियों की जान बचाने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्ची को जिंदा बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई है.

कटेया थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्रा ने बताया 'घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चियों के शव पानी से बाहर निकलवाए. बचाई गई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है, आरोपी महिला का पति गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

इसे भी पढ़े-बिहार में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक मां ने एक-एक कर अपनी चार बेटियों को तालाब में फेंक दिया, जिसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई. तीनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. एक बच्ची का इलाज यूपी के पडरौना सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

असलम मियां की पत्नी नूरजहां का शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर अपने पति से फोन पर झगड़ा हुआ. झगड़ा होने के बाद नूरजहां अपनी चारों बेटियों को लेकर मामा के घर पहुंचाने के बहाने घर से निकली और गौरा गांव में चारों बेटियों को तालाब में फेंक दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गई. बेटियों की चीख-पुकार सुन गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तालाब में कूदकर बच्चियों की जान बचाने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्ची को जिंदा बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई है.

कटेया थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्रा ने बताया 'घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चियों के शव पानी से बाहर निकलवाए. बचाई गई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है, आरोपी महिला का पति गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

इसे भी पढ़े-बिहार में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.