मधुबनी : इंडो नेपाल बोर्डर पर एक बार फिर एक विदेशी महिला को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान उज्बेकिस्तान के मुखब्बत मुरोडोवा के रूप में बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Indo Nepal Border पर नशीली दवाओं की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी केम्प के मुख्य आरक्षी अमर सिंह अन्य एसएसबी जवानों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन कस्टम चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में वह विदेशी महिला भारत से नेपाल की ओर जाते दिखाई दी. देखने से वह महिला भारतीय नहीं लग रही थी. जिससे एसएसबी ने शक के आधार पर उक्त महिला को रोककर पूछताछ की.
नाम एक पासपोर्ट दो : पूछताछ के क्रम में महिला ने अपने मोबाइल में पासपोर्ट दिखाया, लेकिन इसी दौरान एसएसबी ने उसके मोबाइल में एक अन्य पासपोर्ट भी देख लिया. दरअसल दोनों पासपोर्ट एक ही नाम का था. लेकिन पासपोर्ट नंबर व वैधता अलग अलग थी. 48वीं वाहिनी जयनगर कमांडेंट ने बताया कि दो अलग अलग संदिग्ध पासपोर्ट मिलने एवं वीजा नहीं दिखाने को लेकर महिला पर शक हुआ, जिसके बाद विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
हरलाखी पुलिस को किया सुपुर्द : इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस संबध में हरलाखी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ''इंडो नेपाल सीमा पर तैनात SSB के जवानों ने शक के आधार पर विदेशी महिला को हिरासत में लेकर हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. पुलिस पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार विदेशी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है.''
बॉर्डर पर महिला की चालाकी हुई फेल : बता दें कुछ दिन पूर्व भी इंडो नेपाल सीमा पर तैनात SSB के जवानों ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया था. इससे कुछ दिन पूर्व दो विदेशी महिला को भी इंडो नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया था. नेपाल से भारत की सीमा खुली होने की वजह से विदेशी आसानी से भारत में प्रवेश कर जाते हैं.