मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में नकली नोट तस्कर को गिरफ्तार (Fake Note Smuggler Arrested In Muzaffarpur) किया गया है. आरोपी का नाम सुधीर कुशवाहा है और वो पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाले है. पकड़ा गया शख्स राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का वांछित है और देश में नकली नोट के तस्करी में संलिप्तता के लिए उसपर 2 लाख रुपया का इनाम रखा गया था. सुधीर कुशवाहा की इधर कुछ दिनों से बढ़ी सक्रियता के कारण वह पुलिस की राडार पर था. हालांकि, सुधीर के पास से नकली नोटों की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
नकली नोट तस्कर गिरफ्तार : दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्वी चंपारण जिला के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित कोरैया वार्ड नंबर 10 का रहने वाला सुधीर कुशवाहा घोड़ासहन से मोतिहारी होते हुए, मुजफ्फरपुर जा रहा है. पुलिस की टीम लगातार उसपर नजर रख रही थी. मुजफ्फरपुर उतरने के बाद वह जहां भी गया, पुलिस सावधानी पूर्वक पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूर्वी चंपारण जिले के झरोखर गांव का रहने वाला सुधीर कुशवाहा नेपाल के वीरगंज में अपने ठिकाने से अपना रैकेट चला रहा था. सुधीर कुशवाहा को नेपाल के बारा जिले में दो नेपाली नागरिकों के साथ जून 2020 में गिरफ्तार किया जा चुका है.
'नेपाल नंबर की गाड़ी दिखने के बाद इसे जांच के लिए रोकने की कोशिश की गई तो पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. इसके बाद इसे खदेड़कर पकड़ा गया है. सुधीर कुशवाहा देश स्तर पर नकली नोट के लिए वांटेड है. इस पर एनआईए ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था. इनाम की राशि लगातार बढ़ाई जा रही थी.'- जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
NIA को सुधीर की थी तलाश : नेपाल पुलिस ने इनके पास रखे झोला से 1465 पीस एक हजार के नेपाली नोट, 746 पीस 100 रुपया का नोट, 284 पीस 500 के भारतीय नकली नोट और 706 पीस 50 रुपए का नोट बरामद किया था. कुल 15 लाख 39 हजार 600 नेपाली और 1 लाख 77 हजार 300 रुपए भारतीय फेक करेंसी बरामद किया गया था. वहीं, एनआईए की टीम को भी फेक नोट के तस्कर सुधीर कुशवाहा की तलाश थी. एनआईए ने वर्ष 2015 में सुधीर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एनआईए ने केस नंबर आरसी 15 /2015 में फरार चल रहे तस्कर सुधीर कुशवाहा के ऊपर आइपीसी की धारा 419 ,420, 489, 489p के तहत कई संगीन मामला दर्ज किया था. जिस मामले में फरार चल रहे सुधीर कुशवाहा के घर पर एनआईए ने 12 नवंबर 2019 को इश्तेहार चस्पा किया था.
ये भी पढ़ें- Buxar Crime News: नकली नोट छापने के कारोबार का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार