वैशाली: दरवाजे पर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में जोरदार ब्लास्ट और आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि स्कूटी से पहले धुआं उठ रहा है, जिसके चंद मिनटों बाद ही एक जोरदार धमाके के साथ स्कूटी में आग लग जाती है. जिसके बाद स्थानीय लोग स्कूटी के आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगते हैं. वायरल वीडियो वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना के दिघी पूर्वी का बताया जाता है.
पढ़ें- fire in Siwan: कपड़े और स्टेशनरी की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर राख
ई स्कूटी में आग लगने के साथ धमाका: स्कूटी हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्य कर रहे अभिनय कौशल का है. अभिनय कौशल ने 1 साल पहले पटना से ₹85000 में स्कूटी खरीदी थी. तब से ही स्कूटी में बैटरी का प्रॉब्लम चल रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने कंपनी से की थी और कई बार कंपनी ने रोटेशनल बैटरी बदलकर उन्हें दिया था. घटना घटने के 3 दिन पहले भी पटना से एक बैटरी लाई गई थी. इस विषय में अभिनय कौशल ने बताया कि 1 साल पहले एक कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर पटना के कुम्हरार स्थित शोरूम से खरीदा था.
"1 साल तक गाड़ी में बैटरी की प्रॉब्लम आती रही. हर बार शोरूम बैटरी बदलकर रोटेशनल बैटरी दे देता था. इसी कंपनी ने 3 दिन पहले एक बैटरी दी थी. मैं बैटरी लेकर आया और अपनी गाड़ी में उसे लगा दिया. सुबह में इस गाड़ी से कोर्ट गया. कोर्ट से लौटने के बाद गाड़ी को दरवाजे पर खड़ा कर दिया था. उसी क्रम में शाम में गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा और गाड़ी में आग लग गई."- अभिनय कौशल,अधिवक्ता, हाजीपुर व्यवहार न्यायालय
बड़ा हादसा टला: स्कूटी में ब्लास्ट का वीडियो वायरल होने के बाद अभिनय कौशल ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि वह व्यवहार न्यायालय से काम कर शाम को अपने घर लौटे थे. जिसके तकरीबन 1 घंटे बाद स्कूटी में आग लगी. उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय में स्कूटी बाइक स्टैंड में खड़ी थी, जहां दर्जनों बाइक थी. अगर वहां स्कूटी में ब्लास्ट होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
E- स्कूटर में आग लगने के कारण: आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं. दरअसल देश में बनने वाले 90 फीसदी इलेक्ट्रिक गाड़ी में लिथियम- आयन बैटरी का प्रयोग होता है. लिथियम इलेक्ट्रोलाइट अत्यधिक ज्वलनशील होता है. यह आसानी से गर्म हो जाता है. इससे कभी-कभी विस्फोट हो सकता है.
आग लगने पर क्या करें?: लिथियम-आयन बैटरियों से होने वाली आग को क्लास बी की आग माना जाता है. इसलिए इसे आम तरीके से नहीं बुझाना चाहिए. पानी का इस्तेमाल तो भूल कर भी ना करें. मानक एबीसी या शुष्क रासायनिक अग्निशामक यंत्र का विकल्प चुनना चाहिए.