ETV Bharat / bharat

JDU को लगा बड़ा झटका, दादरा नगर हवेली की पूरी इकाई का BJP में विलय - ETV Bihar News

जेडीयू को बीजेपी ने झटका दिया है. दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के जेडीयू नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को बीजेपी में स्वागत किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

JDU Leader Join BJP  Etv Bharat
JDU Leader Join BJP Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 8:45 AM IST

पटना : मणिपुर के बाद बीजेपी ने जेडीयू को एक और बड़ा झटका दिया है. दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव से जद (यू) के 12 से अधिक नेता औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो (JDU Dadra Nagar Haveli merged with BJP) गए. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता एवं स्थानीय निकायों में निर्वाचित सदस्य यहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें - ईटीवी भारत से बोले मणिपुर के JDU अध्यक्ष- बीजेपी में जाने वाले विधायकों पर ले रहे कानूनी एक्सपर्ट से सलाह

JDU के 16 नेता BJP में शामिल : नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की यह तीसरी इकाई है जिसके नेता जद (यू) के भाजपा के साथ अलग होने के बाद भाजपा में शामिल हो (JDU Leader Join BJP) गए. इससे पहले, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश इकाइयों के जद (यू) नेता भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश से जदयू के 16 नेता रविवार को पार्टी में शामिल हुए.

इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में उसके कुछ विधायक थे जो भाजपा में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

मणिपुर के पांच विधायक बीजेपी में शामिलः आपको बता दें कि मणिपुर में बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दिया था. पार्टी के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. मणिपुर में भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल थे.

अरुणाचल प्रदेश में दिया था सबसे पहले झटका : इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में वर्ष 2020 में 7 में से 6 विधायकों को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. बाद में जेडीयू के इकलौते विधायक ने भी पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर में नीतीश कुमार को तीन बार सियासी झटका दे दिया गया है, जिससे जेडीयू में बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी है.

पटना : मणिपुर के बाद बीजेपी ने जेडीयू को एक और बड़ा झटका दिया है. दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव से जद (यू) के 12 से अधिक नेता औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो (JDU Dadra Nagar Haveli merged with BJP) गए. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता एवं स्थानीय निकायों में निर्वाचित सदस्य यहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें - ईटीवी भारत से बोले मणिपुर के JDU अध्यक्ष- बीजेपी में जाने वाले विधायकों पर ले रहे कानूनी एक्सपर्ट से सलाह

JDU के 16 नेता BJP में शामिल : नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की यह तीसरी इकाई है जिसके नेता जद (यू) के भाजपा के साथ अलग होने के बाद भाजपा में शामिल हो (JDU Leader Join BJP) गए. इससे पहले, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश इकाइयों के जद (यू) नेता भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश से जदयू के 16 नेता रविवार को पार्टी में शामिल हुए.

इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में उसके कुछ विधायक थे जो भाजपा में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

मणिपुर के पांच विधायक बीजेपी में शामिलः आपको बता दें कि मणिपुर में बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दिया था. पार्टी के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. मणिपुर में भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल थे.

अरुणाचल प्रदेश में दिया था सबसे पहले झटका : इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में वर्ष 2020 में 7 में से 6 विधायकों को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. बाद में जेडीयू के इकलौते विधायक ने भी पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर में नीतीश कुमार को तीन बार सियासी झटका दे दिया गया है, जिससे जेडीयू में बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.