केजरीवाल ने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाने का निर्देश दिया - RT PCR test in delhi
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग के रेट्स कम करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि राजधानी में कोरोना इन दिनों कोरोना का मामला काफी बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं में जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी.
वर्तमान में निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2,400 रूपये है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाने का निर्देश दिया है. सरकारी प्रतिष्ठानों में तो यह जांच नि:शुल्क की जा रही है लेकिन इससे उन लोगों को फायदा होगा जो निजी लैब में जांच करवाने जाते हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि इस बाबत आदेश तत्काल जारी किए जाएंगे.