ETV Bharat / bharat

Loot In Patna : पटना में बेल्जियम नागरिक से की थी लूट.. अब दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में तीन दिन पूर्व बेल्जियम के एक नागरिक से लूटपाट (loot with foreign citizen in Patna) हुई थी. विदेशी नागरिक को ऑटो लिफ्टर गैंग ने अपना शिकार बना लिया था. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं लूट गए सारे सामान बरामद कर लिये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर....

Loot In Patna Etv Bharat
Loot In Patna Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 5:36 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भारत टूर करने आए बेल्जियम के नागरिक से तीन दिन पहले लूट हो गई थी. गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित संपतचक में ऑटो वालों ने विदेशी नागरिक को लूट लिया था. इसके बाद सभी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम चंदन कुमार और करण कुमार हैं. यह दोनों गोपालपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर से लूटे 5 लाख, पलक झपकते हो गए गायब

पटना जंक्शन पहुंचाने के बदले ऑटो वाले ने की लूटपाट : बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर की शाम एक विदेशी व्यक्ति से लूटपाट की घटना सामने आई थी. एक बेल्जियम नागरिक कॉइन वैन ईडोम भारत टूर पर आया था. इसी क्रम में वह गया से घूमकर पटना लौट रहा था. इस दौरान उसने संपतचक से पटना जंक्शन जाने के लिए एक ऑटो लिया. उसमें पहले से दो आदमी थे. इसके बाद इन लोगों ने पटना जंक्शन ले जाने के नाम पर इलाहीबाग से कचरा डंप यार्ड की तरफ ले जाकर जकरिया पुल के पास उतार दिया. फिर विदेशी नागरिक से मारपीट कर बैग लूट लिया.

जानकारी देती एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत
जानकारी देती एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत

विदेशी नागरिक का सामान बरामद : विदेशी नागरिक से लूटे गए सामान में एक मैकबुक, चार्जर, हेडफोन तथा कैनन का कैमरा और दो पावर बैंक शामिल था. सभी सामान लेकर अपराधी फरार हो गए. इसके बाद बेल्जियम के नागरिक ने पटना के गोपालपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इसमें शामिल 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है.

ऑटो लिफ्टर गैंग ने बनाया शिकार : गिरफ्तार अपराधियों की जांच चल रही है. वहीं तीसरा अपराधी मोबाइल चोरी के मामले में 17 अक्टूबर को ही गौरीचक थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है. सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया है कि बेल्जियम का नागरिक भारत टूर पर आया था और उसी दौरान वह गया घूमने गया था. गया से लौटने के दौरान वह संपतचक स्थित पटना जंक्शन जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था. इसके बाद ऑटो लिफ्टर गैंग का वह शिकार हो गया.

"बेल्जियम के नागरिक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा लूटे गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है." - स्वीटी सेहरावत, एएसपी सदर

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे

पटना : बिहार की राजधानी पटना में भारत टूर करने आए बेल्जियम के नागरिक से तीन दिन पहले लूट हो गई थी. गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित संपतचक में ऑटो वालों ने विदेशी नागरिक को लूट लिया था. इसके बाद सभी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम चंदन कुमार और करण कुमार हैं. यह दोनों गोपालपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर से लूटे 5 लाख, पलक झपकते हो गए गायब

पटना जंक्शन पहुंचाने के बदले ऑटो वाले ने की लूटपाट : बता दें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर की शाम एक विदेशी व्यक्ति से लूटपाट की घटना सामने आई थी. एक बेल्जियम नागरिक कॉइन वैन ईडोम भारत टूर पर आया था. इसी क्रम में वह गया से घूमकर पटना लौट रहा था. इस दौरान उसने संपतचक से पटना जंक्शन जाने के लिए एक ऑटो लिया. उसमें पहले से दो आदमी थे. इसके बाद इन लोगों ने पटना जंक्शन ले जाने के नाम पर इलाहीबाग से कचरा डंप यार्ड की तरफ ले जाकर जकरिया पुल के पास उतार दिया. फिर विदेशी नागरिक से मारपीट कर बैग लूट लिया.

जानकारी देती एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत
जानकारी देती एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत

विदेशी नागरिक का सामान बरामद : विदेशी नागरिक से लूटे गए सामान में एक मैकबुक, चार्जर, हेडफोन तथा कैनन का कैमरा और दो पावर बैंक शामिल था. सभी सामान लेकर अपराधी फरार हो गए. इसके बाद बेल्जियम के नागरिक ने पटना के गोपालपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इसमें शामिल 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है.

ऑटो लिफ्टर गैंग ने बनाया शिकार : गिरफ्तार अपराधियों की जांच चल रही है. वहीं तीसरा अपराधी मोबाइल चोरी के मामले में 17 अक्टूबर को ही गौरीचक थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है. सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया है कि बेल्जियम का नागरिक भारत टूर पर आया था और उसी दौरान वह गया घूमने गया था. गया से लौटने के दौरान वह संपतचक स्थित पटना जंक्शन जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था. इसके बाद ऑटो लिफ्टर गैंग का वह शिकार हो गया.

"बेल्जियम के नागरिक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा लूटे गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है." - स्वीटी सेहरावत, एएसपी सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.