मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक आर्मी के जवान ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों को जिंदा जला दिया. इस घटना में पत्नी और दो माह के बेटे की मौत हो गई. वहीं 8 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती है. यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगरनाथ गांव की है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आर्मी जवान की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में पति पत्नी को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़कर लगाई आग
पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया: जब सेना के जवान ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे बच्चे को जिंदा जलाया तो इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जवान की तलाश में जुटी पुलिस : ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद आर्मी जवान तलाश में पुलिस जुट गई है.
पति का था दूसरी महिला से नाजायज संबंध : महिला के परिजनों ने उसके पति और सुराल वालों पर आरोप लगाया है कि अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या की है. बताया जाता है कि फौजी का किसी बैंककर्मी महिला के साथ नाजायज संबंध था और वह अपनी पत्नी से तलाक चाहता था. वहीं दो-दो छोटी बेटी होने के कारण तलाक में परेशानी आ रही थी. आर्मी जवान और उस दूसरी महिला ने मिलकर सोनल को जलाकर मार डाला. इसमें उसके ससुराल वालों ने भी मदद की.
जोधपुर में कार्यरत है हिमांशु : घटना की बाबत अहियापुर थानाध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि "एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. कुल मिलाकर आर्मी जवान ने अपने दो बच्चे और अपनी पत्नी को जिंदा आग के हवाले कर दिया था". प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी जवान हिमांशु कुमार अभी राजस्थान के जोधपुर में कार्यरत है.
पति और दूसरी महिला ने मिलकर जलाया : एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि मृतका का नाम सोनल प्रिया है. महिला के मायके वालों के अनुसार उसके पति, सास और एक अन्य महिला ने मिलकर सोनल पर किरोसिन तेल छिड़कर आग लगा दी. इसमें उसके दोनों बच्चे भी झुलस गए. उस दूसरी महिला का सोनल के पति के साथ अवैध संबंध है. इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.
"मृतका का नाम सोनल प्रिया है. महिला के मायके वालों के अनुसार उसके पति, सास और एक अन्य महिला ने मिलकर सोनल पर किरोसिन तेल छिड़कर आग लगा दी. इसमें उसके दोनों बच्चे भी झुलस गए. उस दूसरी महिला का सोनल के पति के साथ अवैध संबंध है. इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया" - विजय प्रसाद, एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी