ETV Bharat / bharat

बिहार में पकड़ा गया 2 साल की मासूम से रेप का आरोपी चाचा, बच्ची की हालत गंभीर - पूर्णिया में बच्ची से रेप

Girl Rape In Purnea: पूर्णिया में 2 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

purnea Crime Etv Bharat
purnea Crime Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:09 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में 2 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यहां बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका नाबालिग चाचा है. आरोपी चाचा ने ना तो रिश्ते की परवाह की और ना ही बच्ची के उम्र की. इस घटना के बाद बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

पूर्णिया में बच्ची से रेप: घटना की जानकारी देते हुए बच्ची की मां ने बताया कि "बच्ची अपने घर के आगे मैदान में खेल रही थी. उसी दौरान उसका नाबालिग चाचा उसे बहला फुसला कर अपने साथ बगल के खेत में ले गया और वहां उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की चीख सुनकर हमलोग घर से बाहर निकले तो बच्ची को अचेत अवस्था में पाया. जिसके बाद उसे तुरंत ही इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लेकर गए."

बच्ची की स्थिति गंभीर: घटना के बाद मासूम बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने नाबालिग भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इधर घटना के बाद आरोपित किशोर फरार हो गया.

नाबालिग चाचा गिरफ्तार: शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की और आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है. सभी बच्ची के सुरक्षित बचने की दुआ मांग रहे हैं.

पढ़ें: Nirbhaya Incident in Purnea: बिहार में 'दिल्ली निर्भया कांड' जैसी वारदात, आबरू बचाने के लिए चलती बस से कूदी महिला

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में 2 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यहां बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका नाबालिग चाचा है. आरोपी चाचा ने ना तो रिश्ते की परवाह की और ना ही बच्ची के उम्र की. इस घटना के बाद बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

पूर्णिया में बच्ची से रेप: घटना की जानकारी देते हुए बच्ची की मां ने बताया कि "बच्ची अपने घर के आगे मैदान में खेल रही थी. उसी दौरान उसका नाबालिग चाचा उसे बहला फुसला कर अपने साथ बगल के खेत में ले गया और वहां उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की चीख सुनकर हमलोग घर से बाहर निकले तो बच्ची को अचेत अवस्था में पाया. जिसके बाद उसे तुरंत ही इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लेकर गए."

बच्ची की स्थिति गंभीर: घटना के बाद मासूम बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने नाबालिग भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इधर घटना के बाद आरोपित किशोर फरार हो गया.

नाबालिग चाचा गिरफ्तार: शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की और आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है. सभी बच्ची के सुरक्षित बचने की दुआ मांग रहे हैं.

पढ़ें: Nirbhaya Incident in Purnea: बिहार में 'दिल्ली निर्भया कांड' जैसी वारदात, आबरू बचाने के लिए चलती बस से कूदी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.