नई दिल्ली : कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (covid omicron variant) का तेजी से प्रसार हो रहा है. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,194 नये मामले सामने आए, जो पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. महामारी से एक मरीज की भी मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 4.59 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक भारत में ओमीक्रोन के 1525 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तहत, यदि संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहता है तो 'रेड' अलर्ट जारी किया जा सकता है, जिसके चलते 'पूर्ण कर्फ्यू' लगाया जा सकता है और ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां थम सकती हैं.
रविवार को कोविड-19 के मामले एक दिन पहले के 2,716 मामले से 17 प्रतिशत अधिक हैं. दिल्ली में पिछले साल 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे. उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हुई थी.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को और गुरुवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत रही थी. शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि होने के बीच नये मामलों में अत्यधिक वृद्धि हुई है. शहर में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25,109 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि में रविवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,153 नए मामले सामने आए. यह शनिवार को दर्ज किए गए मामलों से 1,641 अधिक है.
ओडिशा में ओमीक्रोन
ओडिशा में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 37 हो गई है. रविवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इनमें से 13 फिनलैंड, ओमान, सऊदी अरब, दुबई और सीरिया से लौटे हैं, जबकि 10 मामले स्थानीय संपर्क के हैं.
नीदरलैंड से लौटी युवती को ओमीक्रोन संक्रमण
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नीदरलैंड से लौटी 26 वर्षीय युवती कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है. उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतुल सिंह ने रविवार को कहा, '26 वर्षीय युवती नीदरलैंड से 26 दिसंबर को भारत लौटी थी, जिसका दिल्ली में कोविड-19 के लिए नमूना लिया गया था. इसके बाद वह 30 दिसंबर से छिंदवाड़ा स्थित अपने घर में पृथक-वास में थी.'
यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन को प्राकृतिक टीका मानने की धारणा खतरनाक: विशेषज्ञ
महाराष्ट्र में कोरोना
मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 8,063 नए मामले आए, जो शनिवार को आए संक्रमण के मामलों से 1,763 अधिक हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि शहर में संक्रमण के कारण रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई और 89 प्रतिशत मरीजों में लक्षण नहीं देखे गए.
केरल में कोरोना संक्रमण
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2802 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान संक्रमित मरीजों में से 12 लोगों की मौत हुई और 2606 रिकवरी हुईं.
(इनपुट- पीटीआई-भाषा)