हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने काे मिल रही है. शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किये गए. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 34 हजार 457 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.
इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है. इस वक्त 3 लाख 61 हजार 340 एक्टिव मरीज हैं. यह आंकड़ा 151 दिनों में सबसे कम है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हमारे प्रयासों के कारण राज्य में कोरोना की दूसरी लहर सुस्त होती जा रही है.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि, अब तक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,23,93,286 पर पहुंच गए हैं तथा मृतकाें की संख्या 4,33,964 हाे गई.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,61,340 रह गई.
इसे भी पढ़ें : Corona Update: महामारी के 36,571 नए मामले, 540 मौतें