नई दिल्ली : भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राहुल गांधी का एक पोस्टर पोस्ट किया. जिसमें राहुल गांधी को रावण के रूप में दर्शाया गया है. इस हरकत पर कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा की कड़ी आलोचना की है.
कांग्रेस ने कहा कि पोस्टर का उद्देश्य राहुल गांधी के खिलाफ स्पष्ट रूप से हिंसा भड़काना है, जिनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और दिवंगत दादी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उन ताकतों द्वारा की गई थी जो भारत को विभाजित करना चाहते थे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ''भाजपा के ऑफिशल हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है ?
-
BJP के ऑफिशल हैंडल पर @RahulGandhi को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की… https://t.co/fyfiX2K1r7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BJP के ऑफिशल हैंडल पर @RahulGandhi को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की… https://t.co/fyfiX2K1r7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 5, 2023BJP के ऑफिशल हैंडल पर @RahulGandhi को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की… https://t.co/fyfiX2K1r7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 5, 2023
इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है, एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं.'' उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है। लेकिन, अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद ख़तरनाक भी है. हम डरने वाले नहीं हैं.
10 सिर वाले राहुल गांधी के पोस्टर को पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था. भाजपा के पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं.
पार्टी मुख्यालय में इमरान प्रतापगढ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''यह 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी हार को महसूस करने के बाद भाजपा की घबराहट है.'' इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा, "इंडिया गठबंधन के गठन के बाद से वे दहशत में हैं. राहुल गांधी को रावण कहना उनकी हताशा को दर्शाता है. देश की जनता जानती है कि राहुल गांधी क्या हैं, वह जनता का दर्द समझते हैं.
वह मणिपुर के लोगों, सब्जी विक्रेताओं और बाइक मैकेनिकों के साथ खड़े हैं. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को रावण बुलाते हैं जो जनता के बीच समय बिता रहा है तो इससे पता चलता है कि आपके अंदर कितना डर है। यह शर्मनाक है."
इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा का दर्द समझ चुकी है. इंडिया गठबंधन की स्वीकार्यता बढ़ी है और राहुल गांधी के एक्टिव मोड में आने से भाजपा और भी हताश हो गई है. यही वजह प्रधानमंत्री इंडिया को 'जंग लगा लोहा', 'अहंकारी गठबंधन कह रहे हैं', और इसकी तुलना आतंकवादी संगठनों से भी कर रहे हैं. यह सब भाजपा और प्रधानमंत्री की घबराहट को दर्शाता है.