ETV Bharat / bharat

चिराग का तथाकथित ऑडियो वायरल: कार्यकर्ताओं को पटना में प्रदर्शन जारी रखने का दिया निर्देश - पटना में प्रदर्शन जारी रखने का दिया निर्देश

लोजपा में जारी सियासी जंग के बीच सोशल मीडिया पर चिराग पासवान का तथाकथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चिराग पासवान पार्टी नेता को विरोध प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.

चिराग का तथाकथित ऑडियो वायरल
चिराग का तथाकथित ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:16 PM IST

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में सियासी उठापटक के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) का एक तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया में (Social Media) तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में चिराग पासवान और उन्हीं की पार्टी के युवा नेता संजीव सरदार (Youth Leader Sanjeev Sardar) के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है.

''आप लीगल देखिए, हम पटना देखते हैं''
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) और संजीव सरदार (Sanjeev Sardar) के बीच बातचीत के वायरल ऑडियो (Viral Audio) में पार्टी में टूट और खींचतान का जिक्र है. जिसमें चिराग पासवान संजीव से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पार्टी कार्यालय से लेकर सभी महत्वपूर्ण जगहों पर प्रोटेस्ट किया जाए. संजीव सरदार को चिराग पासवान आश्वासन दे रहे हैं कि मैं दिल्ली में लीगल रूप से कार्य कर रहा हूं. आप लोग पटना में संभाल कर रखिए.

वायरल ऑडियो.

पहले फोटो शूट का वीडियो हुआ था वायरल
लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान (Late Ram Vilas Paswan) के देहांत के समय में चिराग पासवान का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह फोटो शूट करवाते नजर आ रहे थे. जिसपर सियासी बवाल मच गया था.

पढ़ें : पशुपति पारस बने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 5 बजे औपचारिक ऐलान

अब क्या करेंगे चिराग ?
दरअसल, लोजपा (LJP) अब दो भागों में बंट चुकी है. एक तरफ चिराग गुट और दूसरा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) गुट है. 6 में से पांच सांसदों को साथ लेकर पशुपति पारस लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन बैठे हैं. वहीं चिराग गुट इसे असंवैधानिक करार दे रहा है.

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में सियासी उठापटक के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) का एक तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया में (Social Media) तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में चिराग पासवान और उन्हीं की पार्टी के युवा नेता संजीव सरदार (Youth Leader Sanjeev Sardar) के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है.

''आप लीगल देखिए, हम पटना देखते हैं''
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) और संजीव सरदार (Sanjeev Sardar) के बीच बातचीत के वायरल ऑडियो (Viral Audio) में पार्टी में टूट और खींचतान का जिक्र है. जिसमें चिराग पासवान संजीव से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पार्टी कार्यालय से लेकर सभी महत्वपूर्ण जगहों पर प्रोटेस्ट किया जाए. संजीव सरदार को चिराग पासवान आश्वासन दे रहे हैं कि मैं दिल्ली में लीगल रूप से कार्य कर रहा हूं. आप लोग पटना में संभाल कर रखिए.

वायरल ऑडियो.

पहले फोटो शूट का वीडियो हुआ था वायरल
लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान (Late Ram Vilas Paswan) के देहांत के समय में चिराग पासवान का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह फोटो शूट करवाते नजर आ रहे थे. जिसपर सियासी बवाल मच गया था.

पढ़ें : पशुपति पारस बने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 5 बजे औपचारिक ऐलान

अब क्या करेंगे चिराग ?
दरअसल, लोजपा (LJP) अब दो भागों में बंट चुकी है. एक तरफ चिराग गुट और दूसरा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) गुट है. 6 में से पांच सांसदों को साथ लेकर पशुपति पारस लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन बैठे हैं. वहीं चिराग गुट इसे असंवैधानिक करार दे रहा है.

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.