ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने अपने कर्मियों को ड्यूटी पर औपचारिक परिधान पहनने को कहा

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:04 PM IST

ड्यूटी पर रहने वाले सीबीआई अधिकारी कैजुअल कपड़े पहनकर ड्यूटी नहीं कर सकेंगे. सीबीआई के नए निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने फॉर्मल्स पहनने का निर्देश दिया है.

Subodh Kumar Jaiswal
Subodh Kumar Jaiswal

नई दिल्ली : सीबीआई के नए निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने एजेंसी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे औपचारिक परिधान (फॉर्मल्स) पहनें और सामान्य पहनावे (कैजुअल) की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उप निदेशक प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पुरुष कर्मी पतलून, कॉलर वाली कमीज और फॉर्मल जूते पहनेंगे तथा सही से दाढ़ी बनाकर आएंगे, वहीं महिला कर्मी सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट तथा ट्राउजर पहन सकेंगी.

पढ़ें :- यूनिफॉर्म एजुकेशन पॉलिसी पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल, अदालत का सुनवाई से इनकार

आदेश में कहा गया, दफ्तर में जीन्स, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, चप्पल और अनौपचारिक परिधान पहनकर आने की अनुमति नहीं है.

दफ्तर में कुछ कर्मचारियों को उचित परिधान नहीं पहने हुए देखने के बाद यह निर्देश जारी किया गया. एजेंसी के निदेशक ने इसका संज्ञान लिया.

नई दिल्ली : सीबीआई के नए निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने एजेंसी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे औपचारिक परिधान (फॉर्मल्स) पहनें और सामान्य पहनावे (कैजुअल) की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उप निदेशक प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पुरुष कर्मी पतलून, कॉलर वाली कमीज और फॉर्मल जूते पहनेंगे तथा सही से दाढ़ी बनाकर आएंगे, वहीं महिला कर्मी सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट तथा ट्राउजर पहन सकेंगी.

पढ़ें :- यूनिफॉर्म एजुकेशन पॉलिसी पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल, अदालत का सुनवाई से इनकार

आदेश में कहा गया, दफ्तर में जीन्स, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, चप्पल और अनौपचारिक परिधान पहनकर आने की अनुमति नहीं है.

दफ्तर में कुछ कर्मचारियों को उचित परिधान नहीं पहने हुए देखने के बाद यह निर्देश जारी किया गया. एजेंसी के निदेशक ने इसका संज्ञान लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.